Ayodhya News : भ्रष्टाचार के दलदल में फंसने लगा नवसृजित नगर पंचायत खिरौनी का विकास, अधिशासी अधिकारी पर लगे ये आरोप

UPT | बैठक में विवाद हो गया।

Apr 04, 2024 22:33

सभासदों ने नगर पंचायत कार्यालय पर ईओ का घेराव भी कर लिया।  विकास योजनाओं के लिए एक साल से बांट जोह रही नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागंज के चेयरमैन और ईओ के बीच मतभेद दो दिन पूर्व उस समय खुल कर सामने आ गया।

Short Highlights
  • 100 बोरी चूने की खरीद पर 190 बोरी के बिल भुगतान देख चेयरमैन ने रोका
  • नगर पंचायत खिरौनी अध्यक्ष के आरोपों पर बैठक छोड़कर चले गए ईओ 
  • नगर पंचायत खिरौनी के सदस्यों की बैठक शुरू होते ही हो गया हंगामा
Ayodhya News : गांव से हटकर नगर पंचायत बनाए जाने की सूचना पर सोहावल तहसील के सुचित्तागंज खिरौनी में आतिशबाजी हुई और कई दिनों तक बधाइयां देने का सिलसिला चला। यह कहा गया कि अब शहरी सुविधाएं देहात में मय्यसर होंगी। बड़े ही धूमधाम और उत्साह में शांतिपूर्ण मतदान हुआ। प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष  बनने का गौरव रेशमा भारती को प्राप्त हुआ। अभी विकास को गति मिलती कि भ्रष्टाचार की बू आने लगी। जिसे लेकर चेयरमैन और ईओ में ठन गई। ईओ बैठक छोड़कर चले गए। क्योंकि नगर पंचायत चेयरमैन ने ईओ पर हेराफेरी का आरोप लगाकर बिल भुगतान पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया। 

सभासदों ने ईओ का किया घेराव
सभासदों ने नगर पंचायत कार्यालय पर ईओ का घेराव भी कर लिया।  विकास योजनाओं के लिए एक साल से बांट जोह रही नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागंज के चेयरमैन और ईओ के बीच मतभेद दो दिन पूर्व उस समय खुल कर सामने आ गया। जब चेयरमैन प्रतिनिधि ने आरोप लगाया कि 100 बोरी चूने की खरीद पर 190 बोरी का भुगतान बिल दिखाया गया है। इस हेराफेरी को लेकर चेयरमैन ने भुगतान रोकने के साथ ईओ पर अपने लिपिक को साथ में शामिल कर हेराफेरी कराने का आरोप लगाया। बुधवार को सभासदों को बुलाकर ईओ के साथ बैठक शुरू की तो ईओ भड़क गए और नाराज होकर बैठक से उठकर चल पड़े। जिस पर मौजूद सभासदों ने घेराव किया तो हंगामा और बढ़ गया। नोकझोंक के साथ धमकियां दी जाने लगी। 

ईओ दे रहे थे सफाई, सदस्यों के वीडियो बनाने पर भड़क गए
चेयरमैन रेशमा भारती के साथ इनके प्रतिनिधि राम सुमेर भारती ने सभासदों को नगर पंचायत कार्यालय में बुलाया। चूने की खरीद-फरोख्त में की गई कथित हेराफेरी को लेकर जिलाधिकारी तक अपने द्वारा की गई शिकायत सहित कई अन्य मामलों को लेकर सभासदों के सामने अपनी बात रखी। आरोप की सच्चाई को लेकर ईओ सचिन कुमार चौधरी के साथ सभागार में बैठक शुरू कर हुई। ईओ अपनी सफाई दे ही रहे थे कि कुछ सभासदों ने बोलते हुए उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वीडियो बनाने को लेकर ईओ भड़क गए और यह कहकर चलते बने कि लिखापढ़ी में ही अब जवाब दूंगा। निकलने से पहले ही चेयरमैन के साथ मौजूद सभासद रामसहाय, अंकुर, फरीद अहमद आदि के साथ सभी मौजूद सभासदों ने ईओ का घेराव कर लिया तो दोनों तरफ से हंगामा होने लगा। इस हंगामे के बीच किसी तरह भीड़ से बचकर ईओ निकल गए।

आरोप झूठा और बेबुनियाद है : ईओ सचिन
नगर पंचायत खिरौनी के अधिशासी अधिकारी सचिन कुमार चौधरी ने कहा कि चेयरमैन द्वारा लगाया जा रहा आरोप झूठा और बेबुनियाद है। शिकायत हुई है तो मैं अपनी सफाई का लिखापढ़ी में ही जवाब दूंगा। मुझ पर दबाव बना कर गलत काम नहीं कराया जा सकता। शासन की मंशा और नियम के अनुसार ही विकास के कार्य कराए जाएंगे।
 

Also Read