आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मलगांव गांव के पास तेज रफ्तार कार से नीलगाय टकरा गई। इससे कार पलट गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए...
Jan 17, 2025 17:12
आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मलगांव गांव के पास तेज रफ्तार कार से नीलगाय टकरा गई। इससे कार पलट गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए...
Azamgarh News : आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मलगांव गांव के पास तेज रफ्तार कार से नीलगाय टकरा गई। इससे कार पलट गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक प्रेम मोहन अग्रहरी (36) अपने चार दोस्तों के साथ दीदारगंज से अंबारी जा रहे थे। हादसा रात के समय हुआ, जब अचानक नीलगाय सामने आ गई और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
एक की मौके पर हुई मौत, तीन अन्य घायल
हादसे में प्रेम मोहन अग्रहरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को तुरंत फूलपुर अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें गंभीर स्थिति में जौनपुर के हायर सेंटर रेफर कर दिया। प्रेम मोहन अग्रहरी वीडियो ग्राफी का काम करते थे और वे अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन जी रहे थे। उनके निधन से परिवार में शोक की लहर है।
परिवार में शोक की लहर, मृतक के दो छोटे बच्चे
मृतक प्रेम मोहन अग्रहरी के घर पर जैसे ही उनकी मौत की सूचना मिली, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। उनकी पत्नी रागनी और बच्चों का बुरा हाल है। वे तीन भाई थे और मृतक दूसरे नंबर पर थे। इस दुखद घटना से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।