Azamgarh News : अंडिका गांव में गोवंश के कटे सिर और खाल मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने दर्ज किया मामला

UPT | गो तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करने में जुटी पुलिस

Jan 13, 2025 23:26

पवई थाना क्षेत्र के अंडिका गांव में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पुल के नीचे देर रात गोवंश के कटे सिर और खाल मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

Azamgarh News : पवई थाना क्षेत्र के अंडिका गांव में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पुल के नीचे देर रात गोवंश के कटे सिर और खाल मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह दृश्य उस समय देखा गया जब स्थानीय किसान अपने खेतों का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने जब वहां गोवंश के सिर और खाल को देखा तो आक्रोशित हो गए और देखते ही देखते वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए।

स्थानीय किसानों ने गोवंश के कटे हुए हिस्से को देखा
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और आक्रोशित होते हुए यह आरोप भी लगाया कि क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं, लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। पुलिस को आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करना पड़ा और इसके बाद पवई थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने गड्ढा खुदवाकर गोवंश के कटे हुए हिस्से को दफन कर दिया और अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया।



ग्रामीणों का गुस्सा फूटा
गांववासियों का कहना है कि अंडिका गांव स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का अंडरपास इस समय पशु तस्करों का सुरक्षित रास्ता बन गया है, जहां से तस्कर बड़ी आसानी से जानवरों को लाकर फेंक देते हैं। इस घटना से गांववाले काफी गुस्से में हैं और उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाए कि वे इस प्रकार की घटनाओं को रोकने में असमर्थ हैं।

अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज
पवई थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अंडिका गांव में मिले गोवंश के तीन कटे सिर और खाल को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तस्करों ने इनको कहीं और से लाकर यहां फेंक दिया। थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही पशु तस्करों को गिरफ्तार किया जाएगा और क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।

Also Read