जमीनी विवाद में हिंसा : घर में घुसकर परिवार पर लाठी-डंडों से हमला, पुलिस ने मामला दर्ज किया

UPT | जमीनी विवाद में हिंसा

Jan 15, 2025 17:29

आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के बस्ती भुजबल गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक परिवार ने दूसरे परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया...

Azamgarh News : आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के बस्ती भुजबल गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक परिवार ने दूसरे परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग लाठी-डंडें चलाते दिख रहे है। 

घर में घुसकर किया हमला
घायलों में लक्ष्मी चौबे, उनकी बेटी ब्यूटी और एक अन्य महिला शामिल हैं। हमलावरों ने लक्ष्मी चौबे के घर में घुसकर हमला किया। हमलावरों में सूर्यभान धरिकार उनके बेटे अजय भान, पत्नी सेवाती और बेटी शशि शामिल थे। घटना के बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला लाया गया जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।



मुकादमा दर्ज किया गया
यह जमीनी विवाद लक्ष्मी चौबे और उनके पड़ोसी राम लोचन चौबे के बीच चल रहा था। पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है और जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अहरौला थानाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाई गई है।

Also Read