विक्रमादित्य पांडेय की पुण्यतिथि : वक्ताओं ने कुशल राजनेता एवं सच्चा जनसेवक बताकर उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया

UPT | स्व. विक्रमादित्य पांडेय की 18वीं पुण्यतिथि पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोग।

Jan 14, 2025 19:53

बलिया में विक्रमादित्य पांडेय की 18वीं पुण्यतिथि मंगलवार को टाउन हॉल, बापू भवन में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनाई गई। विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Ballia News : जनपद की राजनीति में आदर्श पुरुष रहे स्वर्गीय विक्रमादित्य पांडेय की 18वीं पुण्यतिथि शहर के टाउन हॉल, बापू भवन में मंगलवार के दिन सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनाई गई। इस दौरान उपस्थित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने स्व. विक्रमादित्य पांडेय के तैलिय चित्र पर बारी-बारी से माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री एवं बलिया नगर के विधायक दयाशंकर सिंह ने कहा कि स्व. विक्रमादित्य पांडेय ने बलिया के विकास का जो रोडमैप तैयार किया था, उसके अनुरूप बलिया का विकास हो रहा है। उन्होंने स्व. पांडेय को कुशल राजनेता एवं सच्चा जनसेवक बताते हुए कहा कि आज के समय में राजनीति करने वाले लोगों को भी स्व. पांडेय के आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए।

विशिष्ट अतिथि बलिया के सांसद सनातन पांडेय ने राजनीति को सेवा का माध्यम बताया 
विशिष्ट अतिथि बलिया के सांसद सनातन पांडेय ने कहा कि राजनीति सेवा का माध्यम है। सार्वजनिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को पूरी सच्ची निष्ठा और लगन से कार्य करना चाहिए। ऐसा करते रहने से अगर किस्मत में होगा तो पद, प्रतिष्ठा भी प्राप्त होता रहेगा। इस दौरान आयोजक श्रीप्रकाश पांडेय 'मुन्नाजी' के तरफ से मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि द्वारा स्वर्गीय विक्रमादित्य पांडेय के साथ कार्य कर चुके शिक्षक गोपालजी शर्मा, कमला शंकर ओझा, श्रीकांत चौबे, महेंद्र मिश्रा, दिनेश शर्मा, वीरेंद्र तिवारी, उमाशंकर शुक्ल कार्यालय सहायक काशीनाथ प्रसाद, शशि भूषण पांडेय, लल्लन पाठक, आदि को माल्यार्पण कर अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।



कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद 
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष संजय उपाध्याय, लक्ष्मण गुप्ता, सुशील पांडेय कान्हजी, सच्चिदानंद मिश्र, प्रमोद उपाध्याय, रामकृष्ण यादव, डॉ. विद्यासागर उपाध्याय, बरमेश्वर प्रधान, रणजीत सिंह, राजनाथ पांडेय, संतोष चौबे, प्रेमचंद मिश्रा, शिवकुमार तिवारी, परमात्मानंद पांडेय, राजकुमार पांडेय, छोटू सिंह, बब्बन विद्यार्थी, श्याम बिहारी सिंह, सूरज तिवारी, चिराग उपाध्याय, अखिलेश पाठक, पराग श्रीवास्तव, जलालुद्दीन जेडी, जुबेर आलम, अरुणेश पाठक, अंगद सिंह, आशुतोष ओझा,अंगद मिश्रा फौजी श्याम सुंदर तिवारी आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुधीर सिंह एवं उपस्थित लोगों के प्रति आभार प्रकट श्रीप्रकाश पांडेय ने किया। 

ये भी पढ़े : त्रिवेणी तट पर पहला अमृत स्नान : हाथी-घोड़े और रथ पर निकले संत, भस्म लगाए नागाओं की फौज, ग्रहस्थों-कल्पवासियों ने लगाए जयकारे

Also Read