आजमगढ़ में आग का कहर : गैस सिलेंडर फटने से टिन शेड 20 फीट हवा में उड़ा, लाखों का नुकसान

UPT | Symbolic Photo

Jan 19, 2025 15:25

शनिवार देर रात कन्हैया सरोज और उनके भाई दिलराम के घर में आग लग गई। परिवार खाना खाने के बाद सो रहा था। आग की शुरुआत रसोई से हुई और जल्द ही उसने विकराल रूप ले लिया।

Azamgarh News : आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव में एक घर की रसोई में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। इस आगजनी की घटना में रसोई का सारा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं रसोई में रखा गैस सिलेंडर भी तेज धमाके के साथ फट गया, जिससे घर का टिन शेड लगभग 20 फीट हवा में उड़ गया।

देर रात हुआ हादसा
शनिवार देर रात कन्हैया सरोज और उनके भाई दिलराम के घर में आग लग गई। परिवार खाना खाने के बाद सो रहा था। आग की शुरुआत रसोई से हुई और जल्द ही उसने विकराल रूप ले लिया। जब तक परिवार को आग की भनक लगी, रसोई और अन्य हिस्से में रखा सामान लपटों की चपेट में आ चुका था। आग से उठती भयंकर लपटों को देखकर परिवार के सदस्यों ने शोर मचाते हुए बाहर भागकर अपनी जान बचाई। गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि यह प्रयास नाकाफी साबित हुआ। इसी दौरान रसोई में रखा गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। धमाका इतना जोरदार था कि पास के लोग भी दहल गए। सिलेंडर के फटने से घर का टिन शेड हवा में 20 फीट तक ऊपर उड़ गया।

फायर ब्रिगेड और पुलिस की कार्रवाई
ग्रामीणों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को घटना की सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर पूरी तरह काबू पाया। लेकिन तब तक घर का अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था।

लाखों का नुकसान
हादसे में कन्हैया सरोज और दिलराम की गृहस्थी पूरी तरह से बर्बाद हो गई। आग में अनाज, कपड़े और अन्य घरेलू सामान के साथ लगभग दो लाख रुपये के आभूषण भी जलकर खाक हो गए।

Also Read