आजमगढ़ में कमिश्नर ने परियोजनाओं की समीक्षा की : बोले- काम में देरी करने पर अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

UPT | आजमगढ़ में कमिश्नर ने परियोजनाओं की समीक्षा की

Jan 19, 2025 13:53

मंडल के कमिश्नर विवेक ने आजमगढ़ मंडल के एक करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा की और सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि वे उन परियोजनाओं की फीडिंग पोर्टल...

Azamgarh News : मंडल के कमिश्नर विवेक ने आजमगढ़ मंडल के एक करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा की और सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि वे उन परियोजनाओं की फीडिंग पोर्टल पर तत्काल अपडेट करें। जिनका कार्य पूर्ण हो चुका है। यह कदम मंडल और जनपद की रैंकिंग सुधारने के उद्देश्य से लिया गया है।

जनपदों की परियोजनाओं की समीक्षा की गई
कमिश्नर ने बताया कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से मंडल के विभिन्न जनपदों की परियोजनाओं की समीक्षा की गई। जिसमें यह पाया गया कि कई परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, लेकिन पोर्टल पर उनकी फीडिंग न होने के कारण सीएमआईएस (मुख्यमंत्री सूचना प्रणाली) में वे अपूर्ण दिख रही हैं। जिससे जनपद और मंडल की रैंकिंग प्रभावित हो रही है।

कार्य की प्रगति पर नाराजगी
मंडलायुक्त ने इस स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल इस मुद्दे का समाधान करने का निर्देश दिया। संस्थावार परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने पाया कि एनपीसीसी द्वारा बलिया जिले में सीएचसी सुखपुरा, सीएचसी सहतवार और सीएचसी बसुधरपार में 50 शैय्या वाले फील्ड हॉस्पिटल का कार्य पूर्ण हो चुका है। वहीं उप्र राज्य निर्माण व श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बेलहरी का कार्य अवमुक्त धनराशि के बावजूद काफी विलंबित था और भौतिक प्रगति बहुत कम पाई गई।



जांच समितियों का गठन
इस पर कमिश्नर ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और बलिया जिले के चार परियोजनाओं की जांच के लिए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) बलिया की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने के निर्देश दिए। यह समिति इन परियोजनाओं की गुणवत्ता और अद्यतन प्रगति की जांच करेगी और एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इसी तरह आजमगढ़ में भी सीडीओ की अध्यक्षता में एक समिति गठित कर कार्य की प्रगति और गुणवत्ता की जांच कराने का निर्देश दिया गया।

दूसरे विभागों के कार्यों पर भी कार्रवाई की दी चेतावनी
बैठक के दौरान जिलाधिकारी बलिया ने जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के भवन निर्माण कार्यों में लोक निर्माण विभाग के कार्यशैली पर शिकायत की। जिस पर कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिशासी अभियंता को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का आदेश दिया। पर्यटन विभाग द्वारा तीन जनपदों में चार परियोजनाओं को समय सीमा समाप्त होने के बावजूद पूरा नहीं किए जाने पर भी कमिश्नर ने चिंता जताई और चेतावनी दी कि यदि कार्यों की गुणवत्ता या समय सीमा में कोई कमी पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Also Read