Azamgarh News : कुख्यात माफिया के तालाब के मछलियों की हुई नीलामी, एक लाख 18 हजार रुपए की लगी बोली

UPT | नीलामी के दौरान पुलिस

Dec 26, 2024 22:10

आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर थाना क्षेत्र के प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह के तालाब की मछलियों की गुरूवार को...

Azamgarh News : आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर थाना क्षेत्र के प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह के तालाब की मछलियों की गुरूवार को नीलामी की गई। जिसमें सबसे ज्यादा एक लाख 18 हजार की बोली लगाकर दशरथ द्वारा तालाब की मछलियों को लिया गया।

अधिकारियों ने कराया तालाब की मछलियों की नीलामी
जानकारी के अनुसार] गुरूवार को न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ मुकदमा नंबर 06-08 राज बनाम ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह अंतर्गत धारा 14 (1) उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द अधिनियम थाना जीयनपुर में आदेश पारित किया है। इसके तहत पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन और क्षेत्राधिकारी सगड़ी के नेतृत्व में तहसील सभागार में नायब तहसीलदार विवेकानंद, थानाध्यक्ष जीयनपुर पुलिस बल की  भूमि के तालाब में पाली गई मछलियों की नीलामी की गयी। 

एक लाख 18 हजार की लगी सबसे अधिक बोली
इसके तहत ग्राम खालिसपुर स्थित गाटा संख्या 130, 131,132 की जमीन पर बने तालाब की मछिलयों की नीलामी की गई। जिसमें दशरथ निवासी अजमतगढ़ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ तथा फजलुर्रहमान निवासी चांदपार थाना जीयनपुर द्वारा नीलामी में भाग किया गया। प्रक्रिया के दौरान सबसे ज्यादा 1,18,000 रुपएं की बोली लगाकर दशरथ ने तालाब की मछलियों को लिया गया।

Also Read