Azamgarh News : पुलिस कप्तान हेमराज मीणा का बड़ा कदम, एक बार फिर 29 थानेदारों का किया तबादला

UPT | थाना प्रभारियों का तबादला

Dec 24, 2024 19:13

अजमगढ़ जिले में पुलिस कप्तान हेमराज मीणा द्वारा पुलिस अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है। सोमवार की रात, उन्होंने 29 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है...

Azamgarh News : अजमगढ़ जिले में पुलिस कप्तान हेमराज मीणा द्वारा पुलिस अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है। सोमवार की रात, उन्होंने 29 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है, जिसमें 19 सब इंस्पेक्टरों को पुलिस लाइन से सीधे फील्ड में तैनात किया गया है। इसके पहले रविवार शाम को भी पुलिस कप्तान ने आठ थाना प्रभारी के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया था, जो पुलिस प्रशासन को और अधिक चुस्त और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया।

किसका कहां हुआ तबादला
तबादले के तहत पुलिस लाइन से कई सब इंस्पेक्टरों को विभिन्न थाना क्षेत्रों में तैनात किया गया। इसमें अभय कुमार सिंह को अलवल चौकी प्रभारी, संदीप दुबे को गंभीरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज और मायावती पांडे को बड़सरा खालसा चौकी इंचार्ज बनाया गया है। इसके अलावा, विजय सिंह गौड़ को जीयनपुर से कप्तानगंज थाना प्रभारी, रंजय कुमार सिंह को मेहनगर और कैलाश सिंह यादव को महाराजगंज भेजा गया है।



इनका भी हुआ तबादला
पुलिस कप्तान ने क्राइम ब्रांच में तैनात प्रदीप कुमार मिश्रा को सिधारी थाने भेजा, जबकि कई अन्य पुलिस अधिकारी जैसे ओमप्रकाश मिश्रा, विनोद यादव और नन्हकू राम को पवई थाने में तैनात किया गया है। इसी तरह, राज बहादुर सिंह और नंदलाल यादव को बिलरियागंज थाने में भेजा गया। इसके अलावा, बृजमोहन सिंह को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग से बिलरियागंज थाना भेजा गया है।

29 थानेदारों का किया गया तबादला
तबादले की सूची में पुलिस लाइन से अंबिका प्रसाद सनी को थाना कोतवाली, वीरेंद्र कनौजिया को थाना तरवां और अजीज खान को थाना फूलपुर प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही अन्य पुलिस अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गईं, जैसे कि टेनेट सब इंस्पेक्टर शिवमंगल सिंह यादव, प्रमोद कुमार सिंह को थाना अहिरौला जबकि गंभीरपुर थाने में तैनात वीरेंद्र बहादुर सिंह को अहिरौला थाने  का प्रभार सौंपा गया है। पुलिस लाइन से राजेंद्र कुमार रतन को थाना देवगांव, आफताब अली को पुलिस लाइन से नागरिक संबंध सेल, पुलिस लाइन से मोहम्मद शाबान को स्वाट टीम में, अभियोजन कार्यालय से जयप्रकाश मिश्र को न्यायिक सेल, पुलिस लाइन से बेचू प्रसाद यादव और उमेश कुमार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग, देवगांव थाने में तैनात सुजीत कुमार सिंह को न्यायालय सुरक्षा की जिम्मेगदारी सौंपी गई है। इस तरह जनपद के 29 थाना प्रभारी व इंस्पेक्टर्स का तबादला पुलिस कप्तान द्वारा किया गया है।

ये भी पढ़ें- Pratapgarh News : प्रमोद तिवारी का केंद्र पर निशाना, बोले- भाजपा और मोदी सरकार लगातार कर रही है संविधान का अनादर

Also Read