मऊ में गुस्साई भीड़ का बवाल : हादसे के बाद भड़के लोगों का अस्पताल पर पथराव, पुलिस पर हमला, सीओ-कोतवाल समेत कई घायल

UPT | मऊ में गुस्साई भीड़ का बवाल

Nov 16, 2024 00:15

घोसी के मधुबन मोड़ के बड़ागांव के पास बड़ागांव के सुक्खू राजभर (22 वर्ष) और घोसी के रहने वाले दानिश बाइक पर जा रहे थे। मधुबन मोड़ पर दोनों आपस में टकरा गए। इसके बाद विवाद हो गया और बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया।

Short Highlights
  • दो बाइक आपस में टकराने पर शुरू हुआ बवाल
  • भीड़ ने अस्पताल पर पथराव किया, पुलिस जीप तोड़ी
  • पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को भगाया
Mau News : यूपी के मऊ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के घोसी कोतवाली थाना क्षेत्र के मधुबन मोड़ के बड़ागांव के पास शुक्रवार देर शाम दो बाइकों के आपस में टकराने पर बड़ा विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि वह खूनी संघर्ष में बदल गया और जमकर बवाल हुआ। विवाद के दौरान सीओ और कोतवाल समेत कई लोग घायल हो गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात है और आलाधिकारी मौके पर जमे हुए हैं।  जानें कैसे शुरू हुआ बवाल 
जानकारी के मुताबिक बड़ागांव का रहने वाला सुक्खू राजभर शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे परिवार की एक महिला और बच्चे के साथ बाजार जा रहा था। मधुबन मोड़ के पास उसकी बाइक की टक्कर शोएब नाम के लड़के की बाइक से हो गई।शोएब घोसी कस्बे का रहने वाला है। हादसे के बाद शोएब और सुक्खू सड़क के बीच बहस करने लगी। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि हाथापाई की नौबत आ गई। वहां खड़े लोग जब तक कुछ समझ पाते, आरोप है कि शोएब ने चाकू से सुक्खू पर हमला कर दिया। चाकूबाजी में सुक्खू के शरीर पर 4-5 गंभीर घाव हुए हैं। बीच सड़क हंगामा देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

लोगों ने किया पथराव
चाकू लगने की घटना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। घायल युवक के समुदाय के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को घेर लिया और जमकर पथराव करने लगे। सूचना पर मौके पर फोर्स बुलाई गई। सीओ और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। आक्रोशित भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव करते हुए उन्हें दौड़ा लिया। जीप के शीशे तोड़ दिए। पथराव में सीओ दिनेश दत्त मिश्र और थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। अब पुलिस मार्च कर रही है।

अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील
इसके बाद घोसी इमामबाड़ा के पास भीड़ ने सड़क जाम कर दी। एएसपी और एडीएम के साथ कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद है। अधिकारी समझाने में जुटे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई और पुलिस के आलाधिकारी मोर्चा संभालने में जुट गए। लेकिन क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। घटना सांप्रदायिक है इसलिए प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की लगातार बात कह रही है। 

मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है तथा शांति/सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति सामान्य है एवं अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

— mau police (@maupolice) November 15, 2024
शोएब ने क्या कहा 
शोएब ने कहा कि बाइक की रफ्तार तेज होने और अचानक बाइक मोड़ने से एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट के बाद बहस शुरू हो गई। इसी बीच दूसरे बाइक सवार युवक ने किसी धारदार चीज से उस पर हमला कर दिया। मेरी एक उंगली कट गई। इसके बाद मैंने भी उस पर चाकू चलाई। वहां मौजूद लोगों ने हमें अस्पताल पहुंचाया। इसी दौरान 20-30 की संख्या में कुछ लोग अस्पताल पहुंचे और तोड़फोड़ करने लगे।

वहीं, सुक्खू पक्ष के लोगों ने शोएब पर चाकू मारने का आरोप लगाया। पुलिस से उसकी गिरफ्तारी की मांग की है। डीएम प्रवीण मिश्रा, एसपी इलामारन जी, एएसपी महेश सिंह अत्रि, एडीएम सत्यप्रिय सिंह मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। मौके पर कमिश्नर मनीष चौहान भी आ गए हैं।

मामले की जांच चल रही है
एसडीएम अभिषेक गोस्वामी ने बताया कि दो बाइक की मुठभेड़ हो गई, जिसके बाद घायलों को अस्पताल लाया गया। वहां कुछ लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही तोड़फोड़ की कोशिश की। प्रशासन की ओर से मामले को शांत करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। 

Also Read