उत्तर प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा : परिषदीय स्कूलों में टीएलएम की शुरुआत, 55.28 लाख का बजट जारी

UPT | Symbolic Image

Nov 10, 2024 17:46

उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में बच्चों के समझ के स्तर को बेहतर बनाने के लिए टीचर्स लर्निंग मैटीरियल (टीएलएम) तैयार कराने की व्यवस्था की जा रही है। इसके तहत शासन ने 55.28 लाख रुपये का बजट जारी किया है।

Short Highlights
  • शासन ने जारी किया 55.28 लाख रुपये का बजट
  • प्रत्येक विद्यार्थी के लिए 20 रुपये के हिसाब से धन खर्च
  • बच्चों को मिलेगा नए तरीके से पढ़ाई करने का अवसर
Azamgarh News : उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में बच्चों के समझ के स्तर को बेहतर बनाने के लिए टीचर्स लर्निंग मैटीरियल (टीएलएम) तैयार कराने की व्यवस्था की जा रही है। इसके तहत शासन ने 55.28 लाख रुपये का बजट जारी किया है। इस धनराशि का वितरण जिलेवार छात्र संख्या के आधार पर किया जाएगा, जहां प्रत्येक विद्यार्थी के लिए 20 रुपये के हिसाब से धन खर्च होगा। इस राशि से शिक्षण सामग्री जैसे चार्ट पेपर, कार्ड शीट, मानचित्र, और अन्य शैक्षिक उपकरणों की खरीद की जाएगी, साथ ही रेडीमेड टीएलएम भी आवश्यकता अनुसार खरीदी जाएगी, लेकिन वह बहुत कम मूल्य का होगा।

इन वस्तुओं पर होंगे खर्च
एडी बेसिक मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि इस बजट से चाक, डस्टर, स्टेशनरी, कॅापी, परीक्षा सामग्री, और अन्य सामान्य वस्तुओं की खरीद नहीं की जाएगी। यह धनराशि केवल शैक्षिक सामग्री जैसे हिंदी भाषा के लिए प्लास्टिक या लकड़ी के बने वर्णमाला, पेपेट्स, वाक्य निर्माण चक्का, विलोम शब्द कार्ड, और गणित के लिए संख्या कार्ड, गुणा की चरखी, रंग-बिरंगी मिट्टी की गोलियां, आदि की खरीद में खर्च की जाएगी।


टीएलएम का उद्देश्य
इस टीएलएम सामग्री का उद्देश्य बच्चों के लिए शिक्षण को और अधिक इंटरएक्टिव और समझने में आसान बनाना है। बच्चों को अपनी कक्षाओं में नए तरीके से पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा, जिससे उनकी शिक्षा में गुणवत्ता में सुधार होगा और उनका ज्ञान स्थायी बनेगा।

Also Read