बरेली में दबंगों का दुस्साहस : पकौड़ी विक्रेता की पीट पीटकर ली जान, पिता और पुत्रों पर केस दर्ज, जानें पूरा मामला...

UPT | मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई करती हुई

Nov 03, 2024 13:26

कैंट थाना क्षेत्र के बारीनगला गांव में दबंग पिता और उसके बेटों ने पकौड़ा बेचने वाले को पीट-पीटकर मार डाला। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बजरंगबली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

Bareilly News : बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के बारीनगला गांव में दबंग पिता-पुत्रों ने एक पकौड़ी विक्रेता की पीट पीटकर हत्या कर दी। जिसके चलते इलाके में हड़कंप मच गया। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मगर, दो आरोपियों को दबिश के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जाता है कि यह विवाद पकौड़ी का ठेला लगाने को लेकर हुआ था। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। राजीव को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। मगर, यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव और कैंट इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

बाजार में ठेला लगाने को लेकर था विवाद
शहर के कैंट थाना क्षेत्र के बारीनगला में पकौड़ी का ठेला लगाने को लेकर दो पक्षों में काफी समय से विवाद था। हमलावरों ने राजीव की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मेवाराम और उनके दोनों बेटे सुनील और मुनील के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मेवाराम और उनके बेटे सुनील को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य एक आरोपित की तलाश जारी है। मृतक राजीव के बेटे अरविंद ने बताया कि उनके पिता राजीव भी बारी नगला के बाजार में ठेला लगाते थे। आरोप है कि इसी बात को लेकर मेवाराम और उनके बेटे राजीव से रंजिश रखने लगे थे।


लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से किया हमला
मृतक के परिजनों ने बताया कि शनिवार देर शाम जब राजीव अपने घर के बाहर खड़े थे। इसी दौरान मेवाराम और उनके बेटे वहां पहुंचे। वह विवाद करने लगे, जब राजीव ने विरोध किया तो आरोपितों ने लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से उन पर हमला कर दिया। हमले में राजीव गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर पर भी चोट आई। इससे वह बेहोश होकर गिर गए। परिजनों के बाहर आने से पहले ही आरोपित मौके से फरार हो चुके थे।

Also Read