दिवाली बाद भी महंगी उड़ान : बरेली-मुंबई रूट पर तिगुना हुआ किराया, यात्रियों की जेब पर बढ़ा बोझ

UPT | Flight Ticket Prices

Nov 03, 2024 10:07

यात्रा करने वाले लोग अब महंगे टिकट बुक कर रहे हैं, खासकर मुंबई और बंगलूरू के लिए। हालिया आंकड़ों के अनुसार, लगभग 90 प्रतिशत एयर ट्रैफिक पहले से बुक किए गए टिकटों का है...

Short Highlights
  • त्योहारी सीजन में आसमान छूते हवाई किराए
  • बरेली-मुंबई रूट पर 10 से 15 हजार तक पहुंचा किराया
  • कनेक्टिंग और डायरेक्ट फ्लाइट्स में मामूली अंतर
Bareilly News : बरेली में दिवाली के आसपास यात्रा करने वाले लोग अब महंगे टिकट बुक कर रहे हैं, खासकर मुंबई और बंगलूरू के लिए। हालिया आंकड़ों के अनुसार, लगभग 90 प्रतिशत एयर ट्रैफिक पहले से बुक किए गए टिकटों का है, जिससे खाली सीटों पर बुकिंग की लागत दो से तीन गुना बढ़ गई है। इससे स्पष्ट होता है कि यात्रियों ने पहले ही अपने लौटने के लिए टिकटों की एडवांस बुकिंग कर ली है।

एयर ट्रैफिक में वृद्धि
वहीं, इंडिगो एयरलाइंस के प्रतिनिधि साकेत अग्रवाल ने बताया कि बरेली के कई निवासी दिवाली के दौरान अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए आ रहे हैं। इस वजह से एयर ट्रैफिक में वृद्धि हुई है। अधिकतर यात्रियों ने अपने लौटने के टिकट पहले ही बुक कर लिए थे, जिससे वर्तमान में शेष सीटों की उपलब्धता कम हो गई है।



महंगा हुआ किराया
बरेली से मुंबई के लिए सीधे उड़ानें सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को हैं, जबकि बंगलूरू के लिए मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को सीधी फ्लाइट उपलब्ध है। भैया दूज के बाद, यानी 4 नवंबर से लौटने का सिलसिला शुरू हो रहा है, लेकिन इस दौरान टिकटों की कीमतें दिन-प्रतिदिन भिन्नता दिखा रही हैं। कनेक्टिंग और सीधी फ्लाइट्स की कीमतों में मामूली अंतर होने के बावजूद, यात्रियों को अधिक भुगतान करना पड़ रहा है।

किस दिन कितना लगेगा किराया
हाल के दिनों में बरेली से मुंबई और बंगलूरू के लिए टिकटों की कीमतें अलग-अलग तिथियों में भिन्न हैं। जैसे, 4 नवंबर को बरेली से मुंबई का किराया 12,472 रुपये और बंगलूरू का 16,388 रुपये है। अगले दिन, यानी 5 नवंबर को, मुंबई के लिए यह बढ़कर 15,864 रुपये और बंगलूरू के लिए 13,627 रुपये हो जाएगा। इसी तरह, 6 नवंबर को मुंबई का किराया फिर से 12,472 रुपये और बंगलूरू का 16,319 रुपये है। 

अन्य तिथियों को किराया
इसके अलावा, 7 नवंबर को बरेली से मुंबई का टिकट 11,587 रुपये और बंगलूरू का 11,527 रुपये है। इसके बाद, 8 नवंबर को मुंबई का किराया 10,267 रुपये और बंगलूरू का 10,786 रुपये होगा। 9 नवंबर को मुंबई का किराया 12,854 रुपये और बंगलूरू का  किराया 13,522 रुपये है। जबकि, और 10 नवंबर को 12,682 रुपये और 13,929 रुपये पर पहुंचता है। यह जानकारी दो नवंबर को ई-बुकिंग वेबसाइट से ली गई है।

ये भी पढ़ें- महोबा के परिवार ने रचा इतिहास : दो बेटों के बाद अब बहू भी बनीं झारखंड की मुख्य सचिव, जानिए कौन हैं IAS अल्का तिवारी

Also Read