बदायूं से बड़ी खबर : भाजपा विधायक हरीश शाक्य सहित 16 लोगों पर गैंगरेप और जमीन हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज

UPT | बिल्सी से भाजपा विधायक हरीश शाक्य

Dec 21, 2024 22:28

एमपी-एमएलए कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लीलू चौधरी ने 11 दिसंबर को एक ग्रामीण द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद यह आदेश जारी किया। इस शिकायत में ये आरोप लगाया गया था कि भाजपा विधायक हरीश शाक्य के नेतृत्व वाला एक गिरोह उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को दबाव और धमकियों के जरिए जबरन वसूली कर रहे हैं।

‌Badaun News : यूपी के बदायूं से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के सिविल लाइंस थाने में बिल्सी से भाजपा विधायक हरीश शाक्य, उनके भाई, भतीजे सहित 16 लोगों के खिलाफ गैंगरेप और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने शनिवार को ये मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपों में गैंगरेप, करोड़ों की धोखाधड़ी और शिकायतकर्ता को झूठे मामलों में फंसाना शामिल है। मामले के शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसकी पत्नी से विधायक समेत उनके दो अन्य साथियों आनंद प्रकाश अग्रवाल और हरिशंकर व्यास ने 17 सितंबर 2024 को विधायक के कैंप कार्यालय पर सामूहिक दुष्कर्म किया था।  एमपी-एमएलए कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लीलू चौधरी ने 11 दिसंबर को एक ग्रामीण द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद यह आदेश जारी किया। इस शिकायत में ये आरोप लगाया गया था कि भाजपा विधायक हरीश शाक्य के नेतृत्व वाला एक गिरोह उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को दबाव और धमकियों के जरिए जबरन वसूली कर रहे हैं। यह विवाद ग्रामीण के स्वामित्व वाली जमीन के टुकड़े को लेकर है। बीजेपी विधायक और उनके सहयोगियों ने शिकायतकर्ता और उसके परिवार पर कम कीमत पर जमीन बेचने का दबाव बनाया। परिवार ने जब विरोध किया, तो उन पर कई झूठे मामले दर्ज करा दिए गए। इसमें हत्या और बलात्कार के झूठे मामलों में फंसाना और जबरदस्ती धमकियां देना शामिल है।

जमीन पर कब्जा करने का आरोप
शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि विधायक और उनके सहयोगियों ने परिवार की जमीन के कुछ हिस्सों पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया है। इतना ही उन लोगों ने 17 सितंबर को उनके कैंप कार्यालय में उसकी पत्नी के साथ सामूहिक बलात्कार किया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने पुष्टि की है कि अदालत के आदेश के बाद केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। भाजपा विधायक हरीश शाक्य से इस मामले में बातचीत करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।

एसएसपी ने क्या कहा
बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि एमपी-एमएलए अदालत के आदेश के अनुपालन में शनिवार को थाना सिविल लाइन पुलिस ने बिल्सी विधानसभा से भाजपा विधायक हरीश शाक्य, उनके लेखपाल भाई सत्येंद्र सिंह शाक्य, बरेली के व्यवसायी आनंद प्रकाश अग्रवाल, उझानी के मेंथा व्यवसायी मनोज गोयल समेत 16 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने, जमीन पर कब्जा करने और सामूहिक बलात्कार की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद अदालत को अवगत करा दिया गया है और थाना सिविल लाइंस के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मनोज कुमार सिंह इस मामले की जांच करेंगे। 

Also Read