बरेली की नगर पंचायत रिछा में सभासद पद के उपचुनाव में नजमा ने 138 वोट से विजय प्राप्त (जीत दर्ज) की है। काउंटिंग के बाद समर्थकों में जश्न का माहौल देखा गया। यह वार्ड काफी संवेदनशील है। बताया जाता है कि नजमा चेयरमैन खेमे की प्रत्याशी थीं। यह उपचुनाव वार्ड की सभासद जमीलन का इंतकाल (निधन) होने के बाद हुआ था।