बरेली में बैंक मित्र से तमंचे की नोक पर 35 हजार की लूट : बदमाशों ने फायरिंग कर फैलाई दहशत, जांच में जुटी पुलिस

UPT | पीड़ित बैंक मित्र अनिल कुमार

Dec 19, 2024 17:47

बरेली देहात के मीरगंज थाना क्षेत्र में एक बैंक मित्र से 35,000 रुपये की लूट की घटना सामने आई है। बैंक मित्र बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से नकदी निकालकर घर लौट रहा था। पीड़ित अनिल कुमार ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने हमला किया।

Bareilly News : यूपी के बरेली देहात के मीरगंज थाना क्षेत्र में एक बैंक मित्र से 35,000 रुपये की लूट की घटना सामने आई है। बैंक मित्र बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से नकदी निकालकर घर लौट रहा था। पीड़ित अनिल कुमार ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने हमला किया। गुलड़िया गांव के पास बदमाशों ने उनकी बाइक रोककर तमंचे की बट से सिर पर प्रहार किया। इससे घायल हो गया। इसके बाद बदमाश 35,000 रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अनिल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मीरगंज में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

तमंचे की बट से किया प्रहार
बरेली देहात के मीरगंज थाना क्षेत्र के गहवरा की गौंटिया गांव निवासी बैंक मित्र अनिल कुमार से बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट की। उन्होंने सबसे पहले तमंचे से प्रहार किया। इसके बाद घायल कर लूट लिया। बैंक मित्र ने पुलिस को बताया कि वह मीरगंज से बाइक से अपने घर गहवरा की गौंटिया जा रहा था। बैंक मित्र के मुताबिक गुलड़िया मोड़ से आगे पीछे से आए दो बाइक सवारों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने उन पर फायर किया, जो मिस हो गया। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। 

घटनास्थल से मिला कारतूस, राहगीरों ने दी सूचना
दोनों लुटेरों ने तमंचे से फायरिंग कर दी, लेकिन अनिल के कान से होकर गोली निकल गई। उनके बैग में रखे 35 हजार रुपये लूटकर लुटेरे फरार हो गए। पीछे से आए राहगीरों ने घायल बैंक मित्र को सड़क से उठाया। उन्हें मौके से एक कारतूस भी मिला। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मीरगंज थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल को अस्पताल भिजवाया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है, लेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। सीओ मीरगंज गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Also Read