'अमीरों की संपत्ति गरीबों में बांटेंगे' वाले बयान पर राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ीं : बरेली कोर्ट ने 7 जनवरी को हाजिर होने का दिया आदेश 

UPT | कांग्रेस सांसद राहुल गांधी।

Dec 21, 2024 22:00

​​​बरेली में हिंदू महासभा के मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक ने राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दायर की थी। जिसमें उन पर वोटों के लिए समुदाय विशेष को लालच देने का आरोप लगाया। अदालत ने इसी मामले में संज्ञान लिया है।

Short Highlights
  • कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान दिया था बयान
  • राहुल गांधी ने कहा था कि हमारी सरकार आने पर आर्थिक सर्वेक्षण कराएंगे। उसी आधार पर अधिक संपत्ति वाले से लेकर कम संपत्ति वालों को दी जाएगी
Bareilly News : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। उनको बरेली कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। मामला लोकसभा चुनाव के दौरान दिए बयान से जुड़ा है। अदालत ने राहुल गांधी को 7 जनवरी को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है।

वोटों के लिए समुदाय विशेष को लालच देने का लगा है आरोप
​​​बरेली में हिंदू महासभा के मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक ने राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दायर की थी। जिसमें उन पर वोटों के लिए समुदाय विशेष को लालच देने का आरोप लगाया। अदालत ने इसी मामले में संज्ञान लिया है। बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था कि हमारी सरकार आने पर आर्थिक सर्वेक्षण कराएंगे। उसी आधार पर अधिक संपत्ति वाले से लेकर कम संपत्ति वालों को दी जाएगी। हालांकि, राहुल गांधी सरकार नहीं बना सके और कांग्रेस के मंसूबों पर पानी फिर गया। राहुल के इस बयान का चुनाव के दौरान भी विरोध हुआ था। जिससे उस समय सियासत काफी तेज हो गई थी। 

हिंदू महासभा के मंडल अध्यक्ष ने लगाया आरोप
हिंदू महासभा के मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक ने कहा था कि राहुल गांधी एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए ऐसे बयान देते हैं। लेकिन इससे हिंदू समुदाय में भय का माहौल पैदा हो गया। इसके बाद बरेली कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दायर किया था। याचिका को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल द्विवेदी ने बताया कि इस बयान से दो समुदाय के लोगों के बीच दरार पैदा होती है। डर का माहौल भी बनता है। विपक्षी राजनैतिक अनुचित लाभ के लिए वर्गों को सीधे-सीधे उकसाने के लिए लोगों से एक न्यू पॉलिटिक्स शुरू करने की बात की गई। पंकज पाठक ने कहा कि राहुल गांधी का ये बयान मुस्लिम समुदाय को खुश करने और हिंदुओं से उनकी संपत्ति छीनने को लेकर था। जिससे वो बहुत आहत हुए। इसी वजह से उन्होंने राहुल के खिलाफ याचिका दायर की थी।

अनुच्छेद 300ए के तहत प्रॉपर्टी संवैधानिक अधिकार है। किसी भी वर्ग समुदाय, जाति या व्यक्ति की संपत्ति को इस आधार पर कि अमुक जाति या वर्ग इतने प्रतिशत होते हुए भी इतने ही प्रतिशत संपत्ति धारण कर रहा है, उनसे लेना कम प्रतिशत वाले लोगों के अधिकार की बात है। यह पूरी तरह से गलत है।

Also Read