बदायूं लोकसभा चुनाव : भाजपा प्रत्याशी का सपा पर वार, शिवपाल यादव को बताया गुंडों का सरदार

UPT | शिवपाल यादव को लेकर बोले भाजपा प्रत्याशी

Apr 05, 2024 17:08

लोकसभा चुनाव को लेकर जहां चुनावी रण में उम्मीदवार नेता उतर चुके हैं, वहीं एक-दूसरे पर जुबानी वार करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। साथ ही उम्मीदवारों को लेकर उठा-पटकी भी जोरों पर है। इसी क्रम में बदायूं लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार का...

Badaun News : लोकसभा चुनाव को लेकर जहां चुनावी रण में उम्मीदवार नेता उतर चुके हैं, वहीं एक-दूसरे पर जुबानी वार करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। साथ ही उम्मीदवारों को लेकर उठा-पटकी भी जोरों पर है। इसी क्रम में बदायूं लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार का सपा को लेकर तीखा बयान सामने आया है। जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार शिवपाल यादव को निशाने पर लेते हुए तीखी टिप्पणी की। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा और बदायूं से उम्मीदवार शिवपाल यादव को उन्होंने गुंडों का सरदार बताया।
 
भाजपा उम्मीदवार का सपा पर वार   
बदायूं से भाजपा उम्मीदवार दुर्विजय शाक्य संभल के बबराला में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। जहां उन्होंने सपा उम्मीदवार शिवपाल सिंह काे लेकर कहा कि शिवपाल सिंह यादव सही मायनों में गुंडों को संरक्षण देते हैं, वह गुंडों के सरदार हैं, प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार गुंडों और माफियाओं को पसंद नहीं करती है। इस सरकार में जीरो टॉलरेंस की नीति है। साथ ही भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि चाचा को भतीजे नें फंसा दिया है उन्हें बदायूं में हार दिख गई है, इसलिए वह बेटे क़ो लड़ाना चाहते हैं।

सपा के बार-बार उम्मीदवार बदलने पर साधा निशाना
दुर्विजय शक्य ने कहा कि इस बार भी भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतेगी। समाजवादी पार्टी क्या कह रही है मैं इस पर बात नहीं करूंगा। लेकिन 'मैं यह जानता हूं यह चुनाव देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है। जनता जनार्दन और आम जनता का उन पर भरोसा है। देश का इंफ्रा स्ट्रक्चर डेवलपमेंट जितना हुआ इतना कभी हुआ नहीं। शवपाल यादव का स्वाभाव गुंडई का है, गुंडा तत्व को हमेशा संरक्षण देते रहे हैं, वो गुंडो के सरदार हैं। गुंडई करेंगे माफियागिरी करेंगे, जैसा करेंगे वैसा भरेंगे।'
 

Also Read