Bareilly News : एसएसपी ने दारोगा समेत चार पुलिस कर्मी को किया सस्पेंड, देवरनिया इंस्पेक्टर और किला थाने का लापरवाह दारोगा पर गिरी गाज

UPT | एसएसपी ने की कार्रवाई।

Nov 23, 2024 02:42

बरेली में एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) अनुराग आर्य ने शुक्रवार रात महकमें में बड़ी कार्रवाई की है। देहात के देवरनिया थाने में डेंगू पीड़ित सिपाही....

Bareilly News : यूपी के बरेली में एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) अनुराग आर्य ने शुक्रवार रात महकमें में बड़ी कार्रवाई की है। देहात के देवरनिया थाने में डेंगू पीड़ित सिपाही और इंस्पेक्टर की ऑडियो वायरल प्रकरण में इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों को सस्पेंड (निलंबित) किया है। इसके साथ ही लापरवाही के मामले में एक सब इंस्पेक्टर (दरोगा) को सस्पेंड किया है। दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कराई गई है। बताया जाता है कि सब इंस्पेक्टर ने कोर्ट (न्यायालय) के आदेश की अवहेलना की थी। जिसके चलते शुक्रवार देर शाम एसएसपी ने कार्रवाई की है। यह कार्रवाई शहर के किला कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह के खिलाफ हुई है।



बीमार सिपाही से अश्लील बात करने का ऑडियो वायरल
बरेली देहात के देवरनियां थाना प्रभारी (इंस्पेक्टर) का एक तथाकथित ऑडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था। इसमें वह अपने बीमार सिपाही से अश्लील बात कर रहे थे। वायरल आडियो को सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से पुलिस अफसरों को पोस्ट कर कार्रवाई की मांग की गई थी। हालांकि " UP Times" ने इस आडियो की पुष्टि नहीं नहीं की थी। मगर,अब देवरनियां प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह, डेंगू पीड़ित सिपाही अंकित कुमार और सिपाही मयंक सिंह को एसएसपी ने सस्पेंड किया है। इनके खिलाफ सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल करने के साथ ही सेवा नियमावली का पालन न करने का आरोप था। 

ये भी पढ़ें : Gorakhpur News : एंटी करप्शन टीम ने ट्रेनी महिला दारोगा को रंगे हाथ पकड़ा, मुकदमे से नाम निकालने के लिए मांगी दस हजार रुपए, जानें...

शर्मा गया था बीमार सिपाही
वायरल आडियो के मुताबिक इंस्पेक्टर अपने एक बीमार सिपाही से बातचीत करते-करते अश्लील बात भी बोल रहे थे। मगर, सिपाही उनकी इस बात पर शर्मा जाता है। एक जिम्मेदार पद पर तैनात इंस्पेक्टर के इस आडियो को लेकर खूब चर्चाएं हुई थीं। इस वायरल आडियो को किसी ने पुलिस के आला अधिकारियों को ट्विट भी कर दिया। अधिकारियों की तरफ से इस पर जांच करने की बात कही गई है। मगर, अब ऑडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में कार्रवाई की है। 

ये भी पढ़ें : Jalaun News : बहन की डोली सजने के पहले उठी भाई की अर्थी, शादी की खुशियां मातम में बदली, मचा कोहराम

युवक को भेजा था जेल
शहर के किला कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने एक युवक को जेल भेजा था। बताया जाता है कि न्यायालय के आदेश के बाद भी युवक को भेज दिया गया। इसके बाद एसएसपी ने दारोगा को सस्पेंड किया। एसएसपी ने आदेश दिए हैं कि दारोगा के खिलाफ विभागीय जांच कराई जाए। मगर, इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। 

कोर्ट का आदेश न मानना पड़ा भारी
शहर के किला थाने के सब इंस्पेक्टर को न्यायालय का आदेश उड़ाना काफी भारी पड़ गया। कोर्ट से प्रेषित प्रार्थना पत्र मिलने के बाद भी सब इंस्पेक्टर ने आदेश को हवा में उड़ा दिया। जिसके चलते पुलिस की छवि धूमिल हुई। इसके बाद एसएसपी के आदेश पर निलंबित की कार्रवाई की गई। अब विभागीय जांच बैठ गई है। इसके साथ ही एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपना काम पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएं। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतवानी दी।

Also Read