लिव इन रिलेशन : बरेली में दोस्तों के साथ प्रेमी ने की नर्स की हत्या की कोशिश, मरा समझकर हाईवे पर फेंका

UPT | भोजीपुरा थाने का फोटो

Nov 05, 2024 17:06

लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले एक प्रेमी ने स्टाफ नर्स पर जानलेवा हमला किया। प्रेमी अपने दोस्तों के साथ अपनी प्रेमिका को कार में घुमाने के बहाने ले गया, जहां बोतल और चाकू से उसके सिर पर हमला कर दिया।

Bareilly News : यूपी के बरेली में एक प्रेमी ने स्टाफ नर्स को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद वे लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। लेकिन, जब स्टाफ नर्स ने उस पर शादी का दबाव बनाया तो उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई। वह उसे कार में घुमाने के बहाने ले गया, जहां बोतल और चाकू से उसके सिर पर हमला कर दिया। इसके साथ ही उसने पत्थर से उसका सिर कुचल दिया और उसे मृत हालत में सड़क किनारे फेंक दिया। उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नर्स की बहन ने भोजीपुरा थाने में आरोपी और उसके दोस्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप
घायल नर्स की बहन ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसके गले में रस्सी डालकर खींचा, फिर सिर पर शराब की बोतलों से वार किया। चाकू से हमला कर सिर को पत्थर से कुचलने की कोशिश में कार रोकी, लेकिन मौका पाकर नर्स दरवाजा खोलकर भाग निकली। उसको गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। नर्स की बहन की शिकायत पर भोजीपुरा थाने में दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नर्स की बहन ने बताया कि बदायूं के कादरचौक के भोजपुर गांव निवासी अभय प्रताप पहले से शादीशुदा है। उसकी बहन को छह साल से शादी का झांसा देकर संबंध बनाया हुए था। बहन ने शादी की बात कि तो वह टालमटोल करने लगा। नर्स के परिवार को धमकी दी। उसने जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। नर्स की बहन ने बताया कि उनकी बहन इज्जतनगर थाना क्षेत्र में रहती है और वहीं से मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स का काम करती है।


थानों की सीमा में घंटों उलझा मामला, दोस्त के साथ मिलकर किया हमला
एसपी नॉर्थ मुकेश मिश्रा ने मीडिया को बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना की गई हैं। हालांकि,परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई में 24 घंटे की देरी की। यह मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने के बाद भोजीपुरा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। इससे पहले पुलिस इसे सीबीगंज थाने का मामला मानकर टालती रही। घर से ड्यूटी पर निकली नर्स रात नौ बजे अपनी ड्यूटी खत्म कर लौट रही थी। इसी दौरान आरोपी अभय प्रताप वहां आ पहुंचा। उसने घर छोड़ने के बहाने अपनी कार में बैठा लिया। आरोप है कि टोल प्लाजा पार करने के बाद उसने कार साइड में रोककर अपने साथी मोनू को भी बैठा लिया। इसके बाद दोनों ने नर्स पर हमला शुरू कर दिया। मोनू ने पीछे से रस्सी डालकर गला खींचा और सिर पर शराब की बोतलें फोड़ दीं।

ये भी पढ़ें: बरेली में पुरानी रंजिश को लेकर हत्या का आरोप : आरोपियों से जान बचाने को दौड़े युवक की कुंए में गिरकर मौत

नर्स की बहन का आरोप है कि आरोपियों ने उसके शरीर पर चाकू से भी वार किए। उन्हें लगा कि वह मर चुकी है। इसके बाद कार रोककर सिर पत्थर से कुचलने का प्रयास किया, लेकिन नर्स दरवाजा खोलकर भाग निकली। स्थानीय लोगों की मदद से उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां हालत नाजुक बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: मृत व्यक्ति की जमानत पर जेल से बाहर आया आरोपी : लाखों की धोखाधड़ी का जालसाज, जांच में जुटी पुलिस

Also Read