बरेली से बड़ी खबर : मौलाना तौकीर रजा पर आई आफत, कोर्ट में पेश नहीं हुए तो कुर्क हो सकती संपत्ति

UPT | Maulana Tauqeer Raza

Apr 01, 2024 17:38

इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल यानी आईएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां की मुश्किल बढ़ने वाली हैं। दरअसल सोमवार को बरेली के जिला जज कोर्ट की अदालत...

Bareilly News : इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल यानी आईएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां की मुश्किल बढ़ने वाली हैं। दरअसल सोमवार को बरेली के जिला जज कोर्ट की अदालत में सुनवाई थी। जिसमें तौकीर राजा के पेश न होने पर कोर्ट ने नाराजगी जताई। इसेक साथ ही कोर्ट ने मौलाना को फरार घोषित कर दिया है।

कुर्क हो सकती संपत्ति
आपको बता दें कि अगर अगली तारीख यानी की आठ अप्रैल को मौलाना पेश नहीं होते है तो उनकी संपत्ति कुर्क की जा सकती है। दरअसल बरेली में साल 2010 में हुए दंगे के मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी वारंट पर रोक लगा दी थी और लगाकर हाईकोर्ट ने उन्हें 27 मार्च तक ट्रायल कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था। इसके बावजूद वह कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। 

कोर्ट में पेशी से एक दिन पहले ही मौलाना तौकीर रजा दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हो गए। रजा ने बीमारी का हवाला देकर अपने अधिवक्ता के जरिए अदालत में अर्जी लगवाई थी, जिसे कोर्ट ने लेने से इन्कार कर दिया। सोमवार को कोर्ट ने मौलाना के पेश नहीं होने पर नाराजगी जताई। पुलिस को अग्रमि कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। 

Also Read