बरेली में काठगोदाम एक्सप्रेस से गिरी महिला यात्री : सिपाही ने खुद की जान जोखिम में डालकर बचाई जान, जानें क्या बोली ...

UPT | ट्रेन के नीचे से महिला यात्री को निकालता पुलिस कर्मी

Dec 14, 2024 13:49

पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) की लखनऊ वाया बरेली-लालकुआं स्टेशन के बीच चलने वाली 15044 काठगोदाम एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला यात्री चलती ट्रेन से अचानक गिर गई...

Bareilly News : पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) की लखनऊ वाया बरेली-लालकुआं स्टेशन के बीच चलने वाली 15044 काठगोदाम एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला यात्री चलती ट्रेन से अचानक गिर गई। बरेली की इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर तैनात एक सिपाही ने अपनी जान जोखिम में डालकर महिला को सुरक्षित बचा लिया। इस साहसिक घटना के बाद महिला ने सिपाही का आभार जताया और उसे देवदूत कहा। कांस्टेबल ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी। महिला ट्रेन के नीचे आने से घायल हो गई। इसके बाद कांस्टेबल ने ट्रेन के नीचे घुसकर महिला को सुरक्षित निकाल लिया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया।

स्टेशन पर पानी लेने उतरी थी महिला
यह घटना उत्तर रेलवे के काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन की है, जो काठगोदाम से बरेली और लखनऊ के रास्ते जाती है। इस दौरान, ट्रेन इज्जतनगर स्टेशन पर रुकने पर हल्द्वानी के पीपल पोखरा फतेहपुर निवासी विनोद पांडेय और उनकी पत्नी किरन पांडेय यात्रा कर रहे थे। दोनों हल्द्वानी से लखनऊ के लिए ट्रेन में सवार थे और वे कोच नंबर एस-1 की बर्थ नंबर 13-14 पर बैठे थे। जैसे ही ट्रेन इज्जतनगर स्टेशन पर रुकी, किरन पांडेय पानी लेने के लिए ट्रेन से उतरीं थी।



महिला को इलाज के बाद भेजा घर
यह घटना बरेली की इज्जतनगर स्टेशन की है। ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म पर धीमी हुई। इसी दौरान महिला यात्री संतुलन खोकर दरवाजे से नीचे गिर गई। महिला की चीख सुनकर स्टेशन पर तैनात आरपीएफ सिपाही आशीष कुमार ने तुरंत दौड़ लगाई और बिना समय गंवाए महिला को ट्रेन के नीचे आने से पहले खींच लिया। सिपाही ने अपनी फुर्ती और साहस का परिचय देते हुए महिला को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उसकी जान बचाई। ट्रेन के नीचे आने से पहले महिला को बचा लेना किसी चमत्कार से कम नहीं था। इस दौरान सिपाही को भी हल्की चोटें आईं, लेकिन उसने अपनी परवाह नहीं की।

महिला ने सिपाही को बताया "भगवान" 
बचाई गई महिला ने सिपाही का धन्यवाद करते हुए कहा, "यह सिपाही मेरे लिए भगवान की तरह आया। अगर वह कुछ पल देर करता, तो मेरी जान चली जाती।" महिला सफर के दौरान अपने परिवार से मिलने जा रही थी और इस घटना के बाद वह भावुक हो गई। घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद लोगों ने सिपाही की जमकर सराहना की। यात्रियों ने कहा कि सिपाही की तत्परता और बहादुरी से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। रेलवे अधिकारियों ने भी सिपाही की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी सतर्कता और हिम्मत ने एक जीवन बचाया। रेलवे प्रशासन ने इस साहसिक कार्य के लिए सिपाही को पुरस्कृत करने की सिफारिश भी की है।

Also Read