बरेली में गुरुवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक बुजुर्ग और युवक की मौत हो गई। इससे रोड पर वाहनों का जाम लग गया। पुलिस ने शव कब्जे में लिया। इसके बाद वाहनों का संचालन शुरू कराया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मगर, इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस हादसा करने वाले वाहन की तलाश में जुटी है।