बरेली के बहेड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला शाहगढ़ में एक महिला ने अपने पति, और जेठ (पति के भाई) को उम्र कैद (आजीवन कारावास) की सजा दिलवाई है। इसके साथ ही न्यायाधीश ने दोनों पर 10- 10 हजार रुपए का जुर्माना (अर्थदंड) भी लगाया है। अर्थ दंड अदा न करने पर आरोपी जेठ को एक वर्ष, और पति को 6 माह की अतिरिक्त सजा से दंडित किया जाएगा। आरोपियों ने वादिनी की पुत्री यानी अपनी पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक की मां ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।