Shahjahanpur News : एक हाथ में थी बाइक और दूसरे में था मोबाइल... वीडियो बनाने के चक्कर में गई युवक की जान

UPT | वीडियो बनाने के चक्कर में गई युवक की जान

Jun 23, 2024 18:05

आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर रील बनाकर मशहूर होना चाहता है। मशहूर होने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना खतरनाक स्टंट...

Shahjahanpur News : आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर रील बनाकर मशहूर होना चाहता है। अपनी जान की परवाह किए बिना खतरनाक स्टंट करके सोशल मीडिया पर मशहूर होना चाहते हैं। मशहूर होने के लिए यह युवक (हिमांशु देवल) अपने एक दोस्त (सुमित) के साथ सड़क पर बाइक चलाकर रील बना रहा था। सड़क पर रील बनाते समय हुए हादसे में उसकी मौत हो गई और दोस्त घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस दोनों को लेकर जलालाबाद सीएचसी पहुंची। जहां हिमांशु को मृत घोषित कर दिया गया जबकि सुमित को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। उसके सिर पर गंभीर चोट आई है।

ये है पूरा मामला 
शाहजहांपुर का रहने वाला हिमांशु देवल 18 साल का यूट्यूबर है। वह शाहजहांपुर के कलान थाना क्षेत्र के रहने वाले विद्याराम देवल का बड़ा बेटा है। हिमांशु यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाता था। घटना के वक्त भी हिमांशु देवल ईयरफोन लगाकर बाइक चलाते हुए रील बना रहा था। वह अपने दोस्त के साथ बाइक से शाहजहांपुर के हनुमान धाम जा रहा था।

कोलाघाट के पुल हिआ हादसा
करीब साढ़े नौ बजे दोनों कोलाघाट के पुल पर थे। उस समय उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गिरने के बाद हिमांशु उछलकर पुल की रेलिंग से जा टकराया, जबकि सुमित भी काफी दूर तक घिसटता चला गया। उस समय वहां से गुजर रहे राहगीरों के अनुसार बाइक सवार अपने मोबाइल पर वीडियो बना रहा था।

Also Read