शाहजहांपुर में गाने की तेज आवाज पर विवाद : चाचा ने भतीजे की गोली मारकर की हत्या, आरोपी फरार

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 07, 2024 15:37

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद क्षेत्र के नगरिया भूड़ गांव में बुधवार को एक हृदयविदारक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया...

Shahjahanpur News : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद क्षेत्र के नगरिया भूड़ गांव में बुधवार को एक हृदयविदारक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। गाने की आवाज को लेकर हुए मामूली विवाद में चाचा ने अपने तीन साल के मासूम भतीजे आदित्य की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

गाने की आवाज को लेकर हुआ विवाद
बुधवार शाम नगरिया भूड़ गांव निवासी सहदेव तेज आवाज में गाने सुन रहा था। सहदेव का भाई बलराम सिंह वर्मा फोन पर बात कर रहा था और उसने आवाज कम करने के लिए कहा। सहदेव ने आवाज कम नहीं की जिस पर बलराम ने सीढ़ी लगाकर बिजली का कनेक्शन काट दिया। कनेक्शन काटने पर बलराम और उसके छोटे भाई शिवरतन में कहासुनी शुरू हो गई। इसके बाद दोनों में मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान बलराम अपने घर से तमंचा लेकर आया। शिवरतन और उसकी पत्नी घर के अंदर चले गए, लेकिन शिवरतन का तीन साल का बेटा आदित्य बाहर ही रह गया। इस दौरान बलराम ने गोली चला दी जोआदित्य के सीने में जा लगी। घायल आदित्य को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



गांव में फैला मातम
घटना के बाद से गांव में शोक और भय का माहौल है। आरोपी बलराम पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसका आपराधिक रिकॉर्ड जलालाबाद कोतवाली में दर्ज है। बताया जा रहा है कि बलराम पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा भी दर्ज है और वह पहले भी जेल जा चुका है। आरोपी बलराम बिजली विभाग में संविदा पर काम करता था। पुलिस ने इस गंभीर घटना का संज्ञान लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो विशेष टीमें बनाई हैं। पुलिस गांव के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

Also Read