Bareilly News : फनसिटी वाटर पार्क में छात्रा की मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप

UPT | घटना की जांच करती पुलिस

Nov 14, 2024 20:03

बरेली में गुरुवार को फनसिटी वाटर पार्क में एक बड़ा हादसा हो गया। इसमें उत्तराखंड के एक शिक्षण संस्थान की एक छात्रा की वॉटर पार्क में मौत हो गई।

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित फनसिटी वाटर पार्क में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। उत्तराखंड के हल्द्वानी के केबीएम पब्लिक स्कूल की एक छात्रा की वाटर पार्क में मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और मृतक छात्रा के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। 

फनसिटी वाटर पार्क में छात्रा की मौत
बताया जाता है कि उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक स्कूल का छात्र समूह बरेली के फनसिटी वाटर पार्क आया था, जिसमें छात्रों के अलावा उनके शिक्षक और स्टाफ सदस्य भी शामिल थे। इस समूह में करीब 250 छात्र थे, जो चार बसों से फनसिटी वाटर पार्क आए थे। स्कूल की उप प्रधानाचार्य एकता शाह और अन्य शिक्षकों के नेतृत्व में यह समूह पानी की स्लाइड और स्विमिंग पूल में मस्ती कर रहा था। इसी दौरान, कक्षा 12 की छात्रा अंजलि रावत (17 वर्ष) स्विमिंग पूल में बेहोश हो गई और उसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 



परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप
परिजनों का आरोप है कि छात्रा की मौत लापरवाही के कारण हुई है। मृतक छात्रा के पिता, राजेंद्र सिंह रावत ने प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी पानी में गिरने के बाद बेहोश हो गई, जिसे तुरंत बाहर निकाला गया। तत्परता दिखाते हुए उसे अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस और प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है। पुलिस ने फनसिटी प्रबंधन से घटना से संबंधित सभी जानकारी मांगी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके। इसके साथ ही फनसिटी वाटर पार्क में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। मृतक छात्रा के परिवार ने प्रशासन से सही जांच और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Also Read