सामूहिक विवाह में नकली सामान देने का आरोप : विश्व हिंदू महासंघ जिलाध्यक्ष ने किया योगी सरकार को बदनाम करने की साजिश का दावा

UPT | सामूहिक विवाह में नकली सामान देने का आरोप

Nov 27, 2024 15:15

बस्ती के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 500 जोड़ों का विधिवत विवाह किया गया। लेकिन इस समारोह में वितरण किए गए सामानों को लेकर विवाद पैदा हो गया है।

Basti News : बस्ती के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 500 जोड़ों का विधिवत विवाह किया गया। लेकिन इस समारोह में वितरण किए गए सामानों को लेकर विवाद पैदा हो गया है। विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने आरोप लगाया है कि विवाह समारोह में सरकार की ओर से दी जा रही सामग्री नकली थी और यह योगी सरकार को बदनाम करने की साजिश का हिस्सा हो सकता है।

विश्व हिंदू महासंघ जिलाध्यक्ष का आरोप
अखिलेश सिंह ने कहा कि सामूहिक विवाह में हिस्सा लेने के बाद वे काफी खुश थे, लेकिन अचानक उन्हें जानकारी मिली कि यहां बच्चों को जो सामान दिया जा रहा था, वह नकली था। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चांदी की पायल, सूटकेस, डिनर सेट और अन्य सामान ब्रांडेड देने का निर्देश था, लेकिन जो सामग्री दी जा रही थी, वह घटिया गुणवत्ता की थी।



योगी सरकार को बदनाम करने की साजिश
अखिलेश सिंह ने आगे बताया कि जब वे जीआईसी (राजकीय इंटर कॉलेज) पहुंचे, तो वहां कई बेटियों का सामान चेक किया। उन्होंने दावा किया कि जो सूटकेस ब्रांडेड दिए जाने थे, वे बेहद घटिया गुणवत्ता के थे, कुछ की चेन भी टूट गई थी। कुछ बैग तो पुरानी अवस्था में थे। इसके अलावा, चांदी की पायल में कोई भी मार्क नहीं था, और जो पायल दी गई थी, वह गिलेंट ब्रांड की थी। इसी तरह, कूकर पर भी आईएसआई का मार्क नहीं था, जो कि ब्रांडेड सामान के लिए अनिवार्य होता है।

डीएम ने किया जांच का आश्वासन
इस पर अखिलेश सिंह ने आरोप लगाया कि यह पूरी घटना कहीं न कहीं योगी सरकार को बदनाम करने के उद्देश्य से की जा रही है। उन्होंने कहा कि बस्ती में इस प्रकार की साजिश रची जा रही है। वहीं, बस्ती के जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने इस मामले की गंभीरता से जांच करने का आश्वासन दिया और कहा कि यदि शिकायत सही पाई जाती है, तो संबंधित कार्रवाई की जाएगी।

Also Read