बस्ती में जनाधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष पर हमला : डीएम को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष जांच की मांग

UPT | डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए

Nov 22, 2024 19:52

बस्ती जिले में जनाधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष रामअशीष मौर्य पर हुए हमले के विरोध में सरदार सेना और जनाधिकार पार्टी के नेताओं ने शुक्रवार को जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा...

Basti News : बस्ती जिले में जनाधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष रामअशीष मौर्य पर हुए हमले के विरोध में सरदार सेना और जनाधिकार पार्टी के नेताओं ने शुक्रवार को जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इन नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने अब तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और उन्होंने तत्काल मुकदमा दर्ज कर सख्त कदम उठाने की मांग की।

दबंगों ने रास्ते में रोकी गाड़ी
दरअसल, यह घटना 21 नवंबर को सुबह करीब 10 बजे हुई, जब रामअशीष मौर्य अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से बेमहरी-दुबौलिया मार्ग से जा रहे थे। तभी कुछ दबंगों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया, उसकी तोड़फोड़ की और उन्हें गाड़ी से खींचकर लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटा। इसके बाद पिस्टल सटाकर उन्हें गालियां दी गईं। हालांकि, आसपास के स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर उनकी जान बचाई।



पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
रामअशीष मौर्य ने घटना के बाद तुरंत दुबौलिया पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर सरदार सेना के जिला उपाध्यक्ष अखिलेश प्रजापति के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी बृजेश पटेल ने चेतावनी दी कि अगर दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं की जाती है, तो उनका संगठन दुबौलिया थाने का घेराव करेगा।

त्वरित कार्रवाई की मांग
इस हमले के बाद पुलिस की निष्क्रियता से नाराज प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की और त्वरित कार्रवाई की मांग की। सरदार सेना के जिलाध्यक्ष विनय चौधरी ने कहा कि हम रामअशीष मौर्य को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ेंगे। इस दौरान, ज्ञापन देने वाले समूह में कई नेता और कार्यकर्ता शामिल थे, जैसे कि अभिषेक मौर्य, दीपक मौर्य, आकाश पटेल, शहजाद आलम, अमरजीत, शिव चौधरी और अन्य मौजूद रहे। 

ये भी पढ़ें- UP Police Constable Recruitment : भर्ती बोर्ड का बयान, प्रक्रिया पूरी होने पर घोषित होंगे प्रतिभागियों के अंक

Also Read