अदालत ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम बस्ती में कार्यरत अधिशासी अभियंता को प्रबंध निदेशक की ओर से दो इंक्रीमेंट रोकने व परिनिंदा करने तथा चेयरमैन द्वारा बिना जांच प्रक्रिया अपनाते पदावनति कर सहायक अभियंता बनाने के आदेशों को अवैध करार देते हुए रद कर दिया।