Basti News : इंस्टाग्राम पर लड़की को मैसेज करना युवक को पड़ा महंगा, ब्वायफ्रेंड ने डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, जानें पूरा मामला

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Dec 24, 2024 21:34

बस्ती से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझौआ जगत का रहने वाला युवक की चेन्नई में हत्या कर दी गई। युवक ने....

Short Highlights
  • संजय ने इंस्टाग्राम के माध्यम से एक लड़की को किया था मैसेज।
  • वह मैसेज चेन्नई में ही रहने वाले लड़की के ब्वायफ्रेंड ने देख लिया, फिर युवक को मौत के घाट उतार दिया।
Basti News : बस्ती से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझौआ जगत का रहने वाला युवक की चेन्नई में हत्या कर दी गई। युवक ने चेन्नई की एक लड़की को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजा था, जो कि लड़की के प्रेमी को इतना नागवार गुजारा कि उसने मैसेज देखते ही युवक की डंडे से पिटाई कर दी। डंडा सिर में लगने के कारण से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान चेन्नई में ही उसकी मौत हो गई। जिसका शव को मंगलवार बस्ती स्थित उसके गांव लाया गया।



क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के महादेवा का रहने वाला संजय कुमार राजभर करीब एक महीना पहले यानी 20 नवंबर को चेन्नई कमाने गया था। वहां पर संजय ने इंस्टाग्राम के माध्यम से एक लड़की को मैसेज किया। वह मैसेज चेन्नई में ही रहने वाले लड़की के ब्वायफ्रेंड ने देख लिया। संजय के बड़े भाई विशम्भर ने बताया कि आरोपी, संजय को फोन कर अपशब्द कहते हुए धमकी देने लगा।

ये भी पढ़ें : Mathura News : सांस्कृतिक मेला में अश्लील डांस, वीडियो वायरल, बृज की संस्कृति और प्राचीनता को कर रहे हैं धूमिल

इलाज के दौरान संजय की हुई मौत
विशम्भर का आरोप है कि चेन्नई में भाई संजय और उसके दो साथी राजेश व गौतम एक ही बाइक से उससे बात करने के लिए उसके कमरे पर पहुंचे। इसी बीच बाइक पर बैठे संजय पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया। राजेश और गौतम तत्काल चेन्नई के एक अस्पताल में उसे ले गए। यहां 21 दिसंबर को उपचार के दौरान संजय की मौत हो गई। पुलिस को अभी मामले की सूचना नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें : आजम खान को बड़ी राहत : सभी 27 मामलों का ट्रायल एक साथ चलाने की मांग को मंजूरी

Also Read