सिद्धार्थनगर में बड़ा हादसा : अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस, 3 लोगों की मौत, 51 घायल, जानें कैसे हुआ हादसा 

UPT | घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है।

Oct 18, 2024 23:51

शोहरतगढ़ तहसील के महंकोला गांव के रहने वाले बस सवार तुलसीपुर देवीपाटन मंदिर से मुंडन कराकर लौट रहे थे। बस में करीब 53 लोग बैठे थे। घटना ढेबरुआ थाना क्षेत्र के बढ़नी-बलरामपुर मार्ग पर चारगांव नदी के पास की है।

Siddharthnagar News : यूपी के सिद्धार्थनगर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक प्राइवेट बस शुक्रवार शाम को अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में गिरी गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 36 और 47 साल के दो व्यक्तियों के साथ 14 साल का एक नाबालिग लड़का भी शामिल है। वहीं हादसे में 24 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी शोहरतगढ़ और माधव प्रसाद मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर में भर्ती कराया गया है। जहां फिलहाल सभी को खतरे से बाहर बताया जा रहा है। मौके पर बचाव कार्य के लिए पुलिस और स्थानीय लोग मिलकर काम कर रहे हैं।

शोहरतगढ़ तहसील के महंकोला गांव के रहने वाले बस सवार तुलसीपुर देवीपाटन मंदिर से मुंडन कराकर लौट रहे थे। बस में करीब 53 लोग बैठे थे। घटना ढेबरुआ थाना क्षेत्र के बढ़नी-बलरामपुर मार्ग पर चारगांव नदी के पास की है।

एसपी ने लिया जायजा
बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। राहत बचाव के लिए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दी। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बढ़नी भेजा जा रहा है। घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद हैं। एसपी प्राची सिंह ने बताया कि हादसे में 51 लोग घायल हुए है। जिनमें बस सवार में अजय शर्मा (14 वर्ष) और गममा (65 वर्ष) तथा एक साइकिल सवार मग्नू राम (50 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों का इलाज चल रहा है।

Also Read