Chitrakoot News : डिफेंस कॉरिडोर परियोजना को मिली हरी झंडी, 400 करोड़ रुपये हुए स्वीकृत

UPT | डिफेंस कॉरिडोर परियोजना

May 12, 2024 02:21

चित्रकूट केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण डिफेंस कॉरीडोर परियोजना को अब पर्यावरण मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद जिले में भूमि अधिग्रहण के काम में तेजी आएगी। वैसे अधिकारिक तौर पर इसके लिए छह गांव व पुरवा के पास की लगभग 85 प्रतिशत जमीन का अधिग्रहण हो चुका है...

Chitrakoot News : चित्रकूट केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण डिफेंस कॉरीडोर परियोजना को अब पर्यावरण मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद जिले में भूमि अधिग्रहण के काम में तेजी आएगी। वैसे अधिकारिक तौर पर इसके लिए छह गांव व पुरवा के पास की लगभग 85 प्रतिशत जमीन का अधिग्रहण हो चुका है।अब इसके निर्माण कार्य के रास्ते खुल गए हैं। इससे क्षेत्र में विकास के साथ रोजगार के बहुत अवसर बढ़ेगे।केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना में शामिल डिफेंस कॉरीडोर परियोजना चित्रकूट समेत बांदा, हमीरपुर , जालौन, ललितपुर, महोबा व झांसी शामिल है। चित्रकूट के पहाड़ी ब्लाक क्षेत्र के गांव बक्टा बुजुर्ग, पथरा, प्रसिद्धपुर, महराजपुर, पहाड़ी, लोहदा व कौडरका पुरवा के सर्किल को इसके लिए चुना गया है।

इसके लिए चार सौ करोड़ रुपये भी स्वीकृत हुए हैं। इसमें 100.111 हेक्टयर भूमि ली जानी है। सरकारी आंकडों के मुताबिक 0.658 हेक्टयर की भूमि का अधिग्रहण कार्य बाकी है। इसके लिए कुछ गांव के लोगों ने विरोध भी किया है। उनका कहना है कि उनकी उपजाऊ भूमि ली जा रही है। कुछ ने कहा कि उन्हें उपजाऊ भूमि का मुआवजा बंजर भूमि के बराबर ही मिल रहा है।यूपीडा के निर्देशों के अनुसार डिफेंस कॉरीडोर का अब निर्माण कार्य जल्द शुरु होगा। इसके लिए औद्यौगिक विकास मंत्री ने झांसी, चित्रकूट, अलीगढ़ व आगरा डिफेंस कॉरीडोर में विकास के लिए 450 करोड़ के प्रस्ताव की स्वीकृति दी।

इसमें चित्रकूट के लिए 100 करोड़ रुपये प्रस्तावित कार्य स्थल पर पाइप लाइन बिछाने व अग्रिशमन सर्विसेस के कार्य के लिए दिए गए हैं।डीएम अभिषेक आनंद ने बताया कि इसके लिए भूमि अधिग्रहण का काम तेजी से जारी है। शासन के नियमों के मुताबिक भुगतान भी किया जा रहा है। डिफेंस कॉरीडोर में सभी तरह के कैलिबर वाले किसी भी युद्ध में प्रयोग होने वाले हथियार बनेंगे। इसके चित्रकूट में निर्माण होने से लगभग पांच हजार से अधिक लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा। अन्य लोगों के अलावा इसका फायदा पूरे जिले को मिलेगा।

Also Read