Hamirpur News : फर्जी तरीके से नौकरी पाने वाला शिक्षक बर्खास्त, 2013 में हुई थी नियुक्ति

UPT | हमीरपुर।

Sep 11, 2024 01:22

जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि कुरारा विकासखंड के चकोठी गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात रहे...

Hamirpur News : यूपी के हमीरपुर में फर्जी तरीके से सहायक अध्यापक की नौकरी पाने वाले शिक्षक को एडी बेसिक की जांच के बाद बीएसए ने बर्खास्त किया है। इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में खलबली मच गई है l


शिक्षक पात्रता परीक्षा प्राथमिक स्तर 2011 में उत्तीर्ण थी हमीरपुर जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि कुरारा विकासखंड के चकोठी गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात रहे शिक्षक सिद्ध गोपाल सिंह की बीती 27 जुलाई 2013 को मृत्यु हो गई थी। विकास खंड सुमेरपुर के पचखुरा गांव निवासी उनके पुत्र जितेंद्र सिंह गौतम ने मृतक आश्रित कोटे के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति के लिए 9 सितंबर 2013 को आवेदन किया था जिनकी शैक्षिक योग्यता एमए बीएड एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा प्राथमिक स्तर 2011 में उत्तीर्ण थी। 10 अक्टूबर 2013 को जितेंद्र सिंह गौतम को सुमेरपुर के चांद गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त किया गया था।

जितेंद्र सिंह गौतम को सेवा से बर्खास्त कर दिया
बीएसए ने बताया कि इस नियुक्ति के संबंध में शासन स्तर पर शिकायत की गई जिसकी जांच एडी बेसिक अरुण कुमार को दी गई थी। जिनकी जांच में पाया गया कि वर्ष 2013 में जब जितेंद्र सिंह गौतम की नियुक्ति हुई थी उसे समय वह बीटीसी नहीं थे उनके द्वारा वर्ष 2018 में बीटीसी किया गया था। जांच में फर्जी तरीके से नौकरी प्राप्त करने के मामले में एडी बेसिक ने शिक्षक को दोषी पाया जिसके क्रम में विकासखंड सुमेरपुर के चांद गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर तैनात शिक्षक जितेंद्र सिंह गौतम को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। बीएसए ने बताया कि जांच के दौरान जितेंद्र सिंह गौतम अध्यापक की अर्हता पूरी नहीं कर रहे थे जिसके चलते उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है l

Also Read