Hamirpur News : चोरी का खुलासा ना होने पर युवक ने किया नदी में कूदने का प्रयास

UPT | नदी किनारे बैठा युवक

Jul 25, 2024 21:10

हमीरपुर जिला मुख्यालय स्थित कांशीराम कॉलोनी में करीब ढाई माह पूर्व हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद खुलासे को लेकर पीड़ित परिवार कलक्ट्रेट में मे धरना दे रहा है...

Hamirpur News : हमीरपुर जिला मुख्यालय स्थित कांशीराम कॉलोनी में करीब ढाई माह पूर्व हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद खुलासे को लेकर पीड़ित परिवार कलक्ट्रेट में मे धरना दे रहा है। बुधवार को पीड़ित की पत्नी की हालत बिगड़ गई। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं गुरुवार को उसके बेटे ने यमुना नदी के तट की कोठी में बैठकर वीडियो बनाते हुए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया और वायरल कर दिया। युवक पुलिस पर रिश्वत मांगने के आरोप लगा रहा है और जानबूझ कर कार्रवाई ना करने की बात कह रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे मे ह्ड़कंप मच गयाl

13 मई को हुई थी चोरी की घटना
जानकारी के अनुसार, हमीरपुर सदर कोतवाली क्षेत्र की कांशीराम कॉलोनी निवासी योगेश कुमार ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि बीते 13 मई की रात उसके घर में चोरी हो गई। जिसमें जेवरात व 50 हजार रुपये नकदी चोरी हो गए। स्थानीय पुलिस द्वारा मामले में हीला हवाली की जाती रही। सोमवार से पीड़ित विजय उसकी पत्नी विजयलता, बेटा योगेश परिवार समेत अनशन में बैठने को विवश हो गए। इसके बाद पुलिस ने 22 जुलाई को तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। 

नदी पर बैठे युवक का वीडियो वायरल
अभी तक मामले का खुलासा न होने पर बेटा योगेश गुरुवार को यमुना पुल की कोठी मे जाकर बैठ गया। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियों में वह कह रहा कि हम यमुना पुल में बैठ हैं, हमारी मौत का जिम्मेदार पूरी कोतवाली पुलिस है। तीन महीने हो गए कोई सुनवाई नहीं हो रही है, लडके ने पुलिस पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है, जिसका वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

Also Read