Hamirpur News : जल भराव से परेशान लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन 

UPT | प्रदर्शन करते लोग

Jul 20, 2024 20:05

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर नगर की काशीराम कॉलोनी में पिछले कई दिनों से एक-एक फिट तक पानी भरा हुआ है। बारिश के समय में पानी कई फीट तक भर जाता है। बारिश के पानी...

Hamirpur News : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर नगर की काशीराम कॉलोनी में पिछले कई दिनों से एक-एक फिट तक पानी भरा हुआ है। बारिश के समय में पानी कई फीट तक भर जाता है। बारिश के पानी के जल भराव से परेशान स्थानीय लोगों ने शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुए समस्याओं के निस्तारण की बात कही। इस दौरान कई कॉलोनियों के लोग एकत्र होकर प्रदर्शन करने के लिए जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे। लोगों का कहना है कि पिछले 10 वर्षों से कॉलोनी में जल भराव हो रहा है। कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ है l

पानी भरने से फैल रही बीमारियां 
हमीरपुर शहर काशीराम कॉलोनी के लोगों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। कॉलोनी का पानी निकालें जाने की मांग की। बारिश के दिनों में कॉलोनी में कई कई फीट तक जल भराव हो जाता है। जिससे यहां के लोगों के घरों का सामान बारिश के पानी में भीग कर बर्बाद हो जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 10 वर्षों से कॉलोनी में बराबर जल भराव हो रहा है। कई बार नगर पालिका सहित अधिकारियों से शिकायत की लेकिन पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई। बराबर पानी भरने से बीमारियां फैल रही है और जहरीले कीड़े मकोड़े से स्थानीय लोगों की जान को खतरा है। प्रदर्शन के दौरान सैकड़ो कॉलोनी वासी और समाजसेवी मौजूद रहे।

इस समस्या से निपटने के लिए नगर पालिका ने ठोस कदम नहीं उठाया
हमीरपुर मुख्यालय में कांशीराम कालोनी का निर्माण 15 वर्ष पूर्व निचले इलाके में हुआ था। जिससे हर वर्ष आसपास का पानी बहकर वहां इकठ्ठा हो जाता है। जिसके लिए नगर पालिका परिषद हमीरपुर ने इस समस्या से निपटने के लिए कभी ठोस कदम नहीं उठाया। जिस कारण वहां के निवासियों को हर वर्ष बारिश के दिनों में इस समस्या से जूझना पड़ता है। नीचे रहने वालो के लिए समस्या ज्यादा रहती है, क्योंकि ज्यादा बारिश होने पर सड़क का पानी घरों में घुस जाता है। जिसके निस्तारण के लिए नगर पालिका परिषद हमीरपुर को ठोस कदम उठाना पड़ेगा l

Also Read