मानसिक स्वास्थ्य का सीधा प्रभाव हमारी शारीरिक सेहत पर पड़ता है : अगर हमारा मन स्वस्थ है तो हम कई बीमारियों से बच जाएंगे

UPT | प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर में लगे मानसिक स्वास्थ्य कैंप में मौजूद डॉक्टर व अन्य लोग।

Nov 22, 2024 17:55

चित्रकूट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर में मानसिक स्वास्थ्य कैंप लगाया गया, 380 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और दवाएं वितरित की गईं। सीएमओ डॉ. भूपेश द्विवेदी ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया।

Chitrakoot News : चित्रकूट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर में शुक्रवार को मानसिक स्वास्थ्य कैंप (मेला) का आयोजन किया गया। इस दौरान 380 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाएं वितरित की गईं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भूपेश द्विवेदी ने बताया, "मानसिक स्वास्थ्य का सीधा असर हमारी शारीरिक सेहत पर पड़ता है। यदि हमारा मन स्वस्थ है, तो हम कई बीमारियों से बच सकते हैं। मन के हारे हार है, मन के जीते जीत।" उन्होंने संतुलित आहार, पर्याप्त नींद और संयमित जीवनशैली को मानसिक स्वास्थ्य सुधारने के लिए जरूरी बताया।  


मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान उपलब्ध  मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्रदेव पटेल ने बताया कि जिला अस्पताल में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान उपलब्ध है। मरीज बेझिझक परामर्श ले सकते हैं। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर देते हुए कहा, "व्यक्तियों की सकारात्मक मानसिकता से न केवल परिवार, बल्कि पूरा समाज और राष्ट्र स्वस्थ रह सकता है। बच्चों और युवाओं को सुबह उठते ही आधा घंटा मोबाइल से दूर रहकर योग और ध्यान करना चाहिए।"    ये लोग रहे मौजूद 
कार्यक्रम का संचालन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौरव जैदका ने किया। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर के अधीक्षक डॉ. राजेश सिंह, डॉ. श्याम जाटव , भाजपा नेता दिनेश तिवारी, डॉ. ज्योति तिवारी,डॉ. विवेक,के.पी. खरे , बीपीएम, बीसीपीएम रोहित, एनएम, सीएचओ, स्टाफ नर्स, मानसिक रोग काउंसलर संजय और अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।  कार्यक्रम ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने और समाज को सकारात्मक दिशा देने की पहल की। 

Also Read