दुबहा बाजार विवाद में गोंडा एसपी ने की सख्त कार्रवाई : कौड़िया थानाध्यक्ष हटाए गए, दुबहा चौकी इंचार्ज निलंबित

UPT | दुबहा बाजार में हुए विवाद के बाद SP का एक्शन

Dec 29, 2024 11:58

गोंडा जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के दुबहा बाजार में हाल ही में हुए विवाद में लापरवाही बरतने के कारण गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कड़ी कार्रवाई की है। कौड़िया थाना अध्यक्ष दुर्गविजय सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है और उन्हें पुलिस लाइन में स्थानांतरित कर दिया गया है। इस मामले में कटरा बाजार थाने में तैनात अरविंद कुमार सिंह को कौड़िया थाना का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

Gonda News : गोंडा जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के दुबहा बाजार में पिछले दिनों हुए विवाद में लापरवाही बरतने पर गोंडा के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सख्त कार्रवाई की है। कौड़िया थाना प्रभारी दुर्गविजय सिंह को उनके पद से हटाकर पुलिस लाइन स्थानांतरित कर दिया गया है। इस मामले में कटरा बाजार थाने में तैनात अरविंद कुमार सिंह को कौड़िया थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। धानेपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार राय को अब धानेपुर थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। इस विवाद के बाद दुबहा चौकी प्रभारी वीरेंद्र पाल को भी गोंडा एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।

अब तक 10 आरोपी गिरफ्तार किए गए
मामला तब प्रकाश में आया जब दुबहा बाजार में कुछ लोगों ने एक युवक की पिटाई कर दी और हालात बिगड़ गए जिससे भीड़ भी जुटने लगी। इस पर एसपी विनीत जायसवाल ने पुलिस बल मौके पर भेजकर हालात पर काबू पाया। साथ ही पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए। खुद को बचाने की कोशिश में कौड़िया थानाध्यक्ष दुर्गविजय सिंह ने अपनी रिपोर्ट में चौकी इंचार्ज वीरेंद्र पाल पर आरोप लगाए थे, जिसके आधार पर एसपी ने कार्रवाई की। एसपी के आदेश के बाद कौड़िया थानाध्यक्ष को भी हटा दिया गया। इस मामले में अब तक पुलिस 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और अन्य लोगों के बारे में भी जांच चल रही है।

गोंडा एसपी बोले-सख्त कार्रवाई की जाएगी
गोंडा एसपी ने बताया कि इस घटना के बाद तीन इंस्पेक्टर और एक सब इंस्पेक्टर का कार्यक्षेत्र बदल दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ये कदम उठाए गए हैं और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Also Read