गोंडा में दर्दनाक हादसा : ट्रैक्टर ट्राली पलटने से युवक की मौत, परिवार में छाया मातम

UPT | ट्रैक्टर ट्राली पलटने से युवक की मौत।

Dec 30, 2024 21:29

कर्नलगंज क्षेत्र के हीरापुर कमियार गांव में एक दुखद हादसा हुआ, जब गन्ने से लोड ट्रैक्टर ट्राली पलट गई, जिससे 22 वर्षीय युवक की जान चली गई। मृतक...

Gonda News : गोंडा जिले के कर्नलगंज क्षेत्र के हीरापुर कमियार गांव में एक दुखद हादसा हुआ, जब गन्ने से लोड ट्रैक्टर ट्राली पलट गई, जिससे 22 वर्षीय युवक की जान चली गई। मृतक युवक की पहचान अश्वनी कुमार के रूप में हुई है, जो ग्राम हीरापुर कमियर पंडित पुरवा का निवासी था। घटना उस समय हुई जब अश्वनी गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली में सवार था, जो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित गड्ढे में पलट गई। ट्राली के पलटने से वह इसके नीचे दब गया।



परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद, आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और युवक को ट्राली के नीचे से निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। युवक को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अश्वनी कुमार की मौत से उसके परिवार में गहरा शोक छा गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर दिन में ट्रेन संचालन बंद : अयोध्या यार्ड का चल रहा निर्माण कार्य, यात्रियों को हो रही मुश्किलें

संतुलन बिगड़ने के कारण हुआ हादसा
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि ट्राली का संतुलन बिगड़ने के कारण यह हादसा हुआ, हालांकि पुलिस इस घटना की पूरी जांच कर रही है। यह दुखद घटना गांव में कोहराम मच गई है और मृतक के परिवार में शोक की लहर है।

ये भी पढ़ें : Sant Kabir Nagar News : नए साल में धार्मिक स्थलों की बदलेगी सूरत, पर्यटकों के लिए बनाई जाएगी साइड सीइंग डेक
 

Also Read