Gonda News : मंडलायुक्त ने विकास कार्यों की समीक्षा की, अधिकारियों को दी सख्त हिदायतें

UPT | बैठक करते कमिश्नर देवीपाटन मंडल

Dec 30, 2024 20:17

गोंडा जिले के मंडलायुक्त सभागार में आयुक्त देवीपाटन शशि भूषण लाल सुशील ने मंडल के विभिन्न विकास कार्यों की गहन समीक्षा की और नवम्बर माह में किए गए विकास कार्यक्रमों पर विचार किया।

Gonda News : गोंडा जिले के मंडलायुक्त सभागार में आयुक्त देवीपाटन शशि भूषण लाल सुशील ने मंडल के विभिन्न विकास कार्यों की गहन समीक्षा की और नवम्बर माह में किए गए विकास कार्यक्रमों पर विचार किया। इस दौरान आयुक्त ने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने जिलों में चल रहे विकास कार्यों की नियमित समीक्षा करें और किसी भी अधिकारी की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाए।

अधिकारियों की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की
बैठक में बलरामपुर के जिलाधिकारी ने बताया कि बलरामपुर के पर्यटन सूचना अधिकारी मनीष श्रीवास्तव अक्सर बैठक में अनुपस्थित रहते हैं। इस पर आयुक्त ने गहरी नाराजगी जताते हुए उन्हें स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। साथ ही, अगर उनका स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। आयुक्त ने यह भी कहा कि जिन अधिकारियों के पास दो या तीन जिलों का अतिरिक्त प्रभार है, वे अक्सर बैठक में नहीं पहुंच पाते। ऐसे अधिकारियों को भी चेतावनी दी गई कि वे बैठक में नियमित रूप से भाग लें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



टीबी मुक्त भारत अभियान और विद्यालयों में नामांकन की समीक्षा
इसके अतिरिक्त, आयुक्त ने टीबी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा की और इस अभियान के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीबी से ग्रसित व्यक्तियों की पहचान कर उनका सही इलाज किया जाए और उन्हें समाज की मुख्य धारा में वापस लाया जाए। इसके अलावा, आयुक्त ने विद्यालयों में बच्चों के नामांकन को बढ़ाने और उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए की जा रही कार्रवाई की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम हो, वहां के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाए और अभिभावकों से संपर्क कर शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।

Also Read