युवा संवाद यात्रा का गोंडा से शुभारंभ : लखनऊ में होगा समापन, प्रदेश भर में छात्रों की समस्याओं को उठाने का प्रयास

UPT | युवा संवाद कार्यक्रम का गोंडा से शुरुआत।

Jan 02, 2025 19:03

गोंडा जिले के लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय से राष्ट्रीय छात्र पंचायत ने अपनी युवा संवाद यात्रा की शुरुआत की। इस यात्रा का उद्देश्य प्रदेशभर के युवाओं और छात्रों से उनके शैक्षिक और सामाजिक मुद्दों पर संवाद करना है...

Gonda News : गोंडा जिले के लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय से राष्ट्रीय छात्र पंचायत ने अपनी युवा संवाद यात्रा की शुरुआत की। इस यात्रा का उद्देश्य प्रदेशभर के युवाओं और छात्रों से उनके शैक्षिक और सामाजिक मुद्दों पर संवाद करना है। यात्रा की शुरुआत शहीदे आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और सरयू प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज में छात्रों से बातचीत के साथ हुई।

लखनऊ में होगा यात्रा का समापन
जानकारी के मुताबिक युवा संवाद यात्रा गोंडा से शुरू होकर बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, अयोध्या और अन्य जिलों से होते हुए उत्तर प्रदेश के 75 जिलों तक जाएगी। इसका समापन लखनऊ में होगा। यात्रा के दौरान, छात्र पंचायत के पदाधिकारी उन जिलों के प्रमुख विद्यालयों में जाकर छात्रों और छात्राओं की समस्याओं को सुनेंगे।



राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया यात्रा का उद्देश्य
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पांडेय ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं और छात्रों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना है। उनका मानना है कि इस पहल से राज्य में किसी भी छात्र के साथ अन्याय नहीं होगा और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक अमित तिवारी ने बताया कि यात्रा के दौरान छात्रों की समस्याओं को एकत्रित करके लखनऊ में विधानसभा का घेराव किया जाएगा, जहां सरकार से इन समस्याओं का समाधान करने की मांग की जाएगी।

मौके पर ये सभी रहे मौजूद
इस मौके पर जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला, पूर्व छात्र नेता अन्नी तिवारी, अदित्य प्रताप सिंह, हिमांशु तिवारी, आलोक गुप्ता, रंजीत और अन्य छात्र नेता भी उपस्थित थे। इस यात्रा के माध्यम से छात्र पंचायत युवाओं की आवाज को प्रदेशभर में उठाने और उनके हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Also Read