बहराइच में भेड़िये का आतंक : 8 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत, वन विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

UPT | बहराइच में भेड़िये का आतंक

Aug 04, 2024 19:41

शनिवार की रात एक और दुखद घटना में, सिसैय्या चूरामणि के कोलैला गांव में एक हिंसक भेड़िये ने 8 वर्षीय बच्चे को अपना शिकार बना लिया। यह घटना रात लगभग 2 बजे हुई, जब बच्चा...

Short Highlights
  • हिंसक भेड़िये ने 8 वर्षीय बच्चे को अपना शिकार बना लिया
  • बच्चे का शव गांव के बाहर एक गन्ने के खेत में पाया गया
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा सहायता राशि दी जाएगी
Bahraich News : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महसी क्षेत्र में स्थित घाघरा कछार के गांवों में भेड़ियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार की रात एक और दुखद घटना में, सिसैय्या चूरामणि के कोलैला गांव में एक हिंसक भेड़िये ने 8 वर्षीय बच्चे को अपना शिकार बना लिया। यह घटना रात लगभग 2 बजे हुई, जब बच्चा अपने माता-पिता के साथ एक कमरे में सो रहा था। भेड़िया चुपचाप कमरे में घुसा और बच्चे को अपने जबड़े में दबोचकर भाग निकला। हालांकि बच्चे के माता-पिता ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे।

खेत में मिला बच्चे का शव
अगली सुबह लगभग साढ़े छह बजे, बच्चे का शव गांव के बाहर एक गन्ने के खेत में पाया गया। यह घटना वन विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाती है, क्योंकि घटना के समय गांव में चार वनकर्मियों की टीम वन दरोगा हरि ओम गुप्ता के नेतृत्व में तैनात थी। इसी गांव में एक दिन पहले एक मादा भेड़िया पिंजरे में पकड़ा गया था, जिसकी बाद में मृत्यु हो गई थी।



परिवार को दी जाएगी सहायता राशि
वहीं घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया। कंजर्वेटर मनोज कुमार सोनकर ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। डीएफओ अजीत प्रताप सिंह को भेड़ियों के हमलों को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। वन विभाग ने पीड़ित परिवार को 10,000 रुपये की तत्काल सहायता राशि प्रदान की है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा सहायता राशि दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज की हमसफर एक्सप्रेस में जुड़ेंगे जनरल कोच : यात्रियों को मिलेगी राहत, महाकुंभ मेले से पहले हो सकता है लागू

Also Read