Gonda News :  डीएम ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की, खराब सड़कों की तत्काल मरम्मत कराएं, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

UPT | जल जीवन मिशन के अधिकारियों के साथ बैठक करतीं डीएम नेहा शर्मा।

Nov 26, 2024 00:28

जल जीवन मिशन से संबंधित जिन गांवों में जहां सड़कें तोड़कर पाइपलाइन डाली जा रही हैं। वहां की सड़कों को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए...

Gonda News : गोंडा जिले में आज जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा जल जीवन मिशन हर घर नल से जल योजना के कार्यों में तेजी लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति, कार्यदायी संस्थाओं और एजेंसियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता पर चर्चा की गई है।



डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को दिए सख्त निर्देश
जिलाधिकारी ने जल निगम के अधिशासी अभियंता से पेयजल परियोजनाओं, निर्माण कार्यों और संबंधित प्रशिक्षण की जानकारी ली। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देश दिए कि अगर किसी परियोजना में भूमि उपलब्धता या भूमि विवाद जैसी कोई समस्या उत्पन्न हो रही है। तो इसे उपजिलाधिकारी के साथ मिलकर तत्काल हल किया जाए। साथ ही, जल जीवन मिशन से संबंधित उन गांवों में जहां सड़कें तोड़कर पाइपलाइन डाली जा रही हैं। वहां की सड़कों को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सड़कें समय पर ठीक नहीं की गईं, तो संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : Farrukhabad News : वरमाला के बाद सात फेरे लेने से दुल्हन ने किया इनकार, एक लाख कमाने वाले दूल्हे को बिना दुल्हन के ही वापस ले जानी पड़ी बारात

सभी मार्गों को समय पर सही कर लिया जाए : डीएम
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के कार्यों में कोई भी समस्या या शिकायत पाई जाती है तो उसे तुरंत निवारण किया जाए। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं और संबंधित विभागों से यह अपील की कि वे निर्धारित गुणवत्ता और मानकों के अनुसार कार्य करें ताकि कोई लापरवाही न हो और परियोजनाओं की समयबद्धता में कोई बाधा न आए। बैठक में जिलाधिकारी ने यह सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए कि जनपद के सभी मार्गों को समय पर सही कर लिया जाए और स्थानीय लोगों को इसके बारे में सूचित किया जाए, ताकि आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

ये भी पढ़ें : ICSE, ISC Exam Date Sheet 2025 : आईसीएससी, आईएससी बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी, यहां करें चेक

बैठक में ये लोग रहे मौजूद
इस बैठक में जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, एक्सईएएन जल निगम धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Also Read