गोंडा में भीषण सड़क हादसा : बाइक और स्कूटी की हुई आमने-सामने की टक्कर, महिला ग्राम प्रधान और युवक की मौत

फ़ाइल फोटो | महिला ग्राम प्रधान पुष्पा देवी गौतम और जितेंद्र गोस्वामी

Nov 27, 2024 01:13

यह हादसा उस वक्त हुआ जब महिला ग्राम प्रधान पुष्पा देवी गौतम (32 वर्ष) अपने घर ग्राम पंचायत परेटा लौट रही थीं। वहीं सामने से आ रहे जितेंद्र गोस्वामी (22 वर्ष) भी दवा लेने के लिए जा रहे थे।

Gonda News : गोंडा जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के परसपुर मार्ग पर मंगलवार देर रात करीब 9:30 बजे हुए भीषण सड़क हादसे में महिला ग्राम प्रधान पुष्पा देवी गौतम और एक युवक जितेंद्र गोस्वामी की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब महिला ग्राम प्रधान पुष्पा देवी गौतम (32 वर्ष) अपने घर ग्राम पंचायत परेटा लौट रही थीं। वहीं सामने से आ रहे जितेंद्र गोस्वामी (22 वर्ष) भी दवा लेने के लिए जा रहे थे। दोनों की बाइक और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और आनन-फानन में उन्हें एंबुलेंस द्वारा सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के समय पुष्पा देवी ने हेलमेट लगाई थीं, लेकिन जितेंद्र ने हेलमेट नहीं लगाया था। 

घटना की सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। करनैलगंज के क्षेत्र अधिकारी उमेश प्रभात सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा मोटरसाइकिल और स्कूटी के बीच आमने-सामने की टक्कर से हुआ था। पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच जारी है। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है और लोग सड़क सुरक्षा को लेकर चर्चा कर रहे हैं। 

13 वोटों चुनाव जीती थीं पुष्मा देवी
विकासखंड परसपुर के अंतर्गत ग्राम परेटा की ग्राम प्रधान पुष्पा देवी पंचायत चुनाव 2021 में मात्र 13 वोटों से विजयी हुई थी। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रमपता को हराकर विजय श्री हासिल की थी। मृतक महिला ग्राम प्रधान पुष्पा देवी के दो बेटे व 3 बेटियां है। घटना की सूचना मिलते ही उनके पति अस्पताल में गसखाकर गिरे और बेहोश हो गए। घटना से पूरे ग्राम पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई है। 

Also Read