बेटे को टिकट मिलने पर बृजभूषण सिंह का आया बयान : बोले- 'अब मेकर की भूमिका में हूं', दोहराई रामायण की चौपाई

UPT | बेटे को टिकट मिलने पर बृजभूषण सिंह का आया बयान

May 03, 2024 21:00

भारतीय जनता पार्टी ने कैसरगंज की लोकसभा सीट से बृजभूषण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह का प्रत्याशी बनाया है। आज करण ने कलेक्ट्रेट सभागार में पर्चा दाखिल किया। इससे पहले बृजभूषण ने गोंडा में एक जनसभा को संबोधित किया।

Short Highlights
  • करण सिंह ने दाखिल किया नामांकन
  • बृजभूषण ने सभा को किया संबोधित
  • डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी हुए शामिल
Gonda News : भारतीय जनता पार्टी ने कैसरगंज की लोकसभा सीट से बृजभूषण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह का प्रत्याशी बनाया है। आज करण ने कलेक्ट्रेट सभागार में पर्चा दाखिल किया। इससे पहले बृजभूषण ने गोंडा में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 'मैं 33 साल की उम्र में सांसद बना था। इसके लिए संघर्ष किया है।'

खुद को बताया मेकर
बेटे के नामांकन से पहले बृजभूषण भावुक नजर आए। उन्होंने रामायण की वही चौपाई दोहराई, जो टिकट मिलने से पहले कही थी। बृजभूषण ने कहा- 'पहले मैं सिपाही था, अब मेकर की भूमिका में हूं। बनने वाले से बनाने वाला बड़ा होता है। होईहैं वही, जो राम रचि राखा। ईश्वर का निर्णय है, स्वीकार कीजिए। पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद है। मैं 33 साल की उम्र में सांसद बना था। मैं काफी संघर्ष के बाद बना था, इनको ऐसे ही मिल गया।' उन्होंने आगे कहा कि '2 महीने का काम 15 दिन में करना है।'

आरती के बाद निकला काफिला
बृजभूषण और उनके पुत्र का काफिला पैतृक गांव विश्नोहरपुर से निकला। इसके पहले बृजभूषण की पत्नी और उनकी दोनों बहुओं ने दही और गुड़ खिलाकर करण भूषण सिंह की आरती की और शुभकामनाएं दीं। इसके बाद नवाबगंज के पहलवान वीर मंदिर में दोनों में मत्था टेका। पूरे रास्ते में कार्यकर्ताओं ने बृजभूषण और करण भूषण का जोरदार स्वागत किया और उनके काफिले पर फूल बरसाए।

डिप्टी सीएम भी हुए शामिल
नामांकन से पहले गोंडा शहर के रघुकुल विद्यापीठ में सभा के लिए मंच सजाया गया था। इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे। मंच पर केशव मौर्य और करण भूषण को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया। डिप्टी सीएम ने अपने संबोधन में विपक्षी दलों पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि राहुल अभी अमेठी से भागे हैं, फिर वह रायबरेली से भी भाग जाएंगे।

Also Read