Gonda News : कांग्रेस प्रवक्ता ने विधानसभा घेराव का ऐलान किया, बीजेपी सरकार पर किया तीखा हमला

UPT | प्रेस वार्ता करते कांग्रेस प्रवक्ता मनीष हिंदवी।

Dec 14, 2024 16:53

प्रदेश प्रवक्ता मनीष हिंदवी ने आज गोंडा स्थित कांग्रेस कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता आयोजित की, जहां उन्होंने आगामी 18 दिसंबर को लखनऊ में विधानसभा घेराव करने का ऐलान किया।

Gonda News : कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष हिंदवी ने आज गोंडा स्थित कांग्रेस कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता आयोजित की, जहां उन्होंने आगामी 18 दिसंबर को लखनऊ में विधानसभा घेराव करने का ऐलान किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मनीष हिंदवी ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला और कई अहम मुद्दों पर सवाल उठाए।

18 दिसंबर को लखनऊ में होंगे प्रदर्शन
हिंदवी ने कहा, "18 दिसंबर को लखनऊ में होने वाले विधानसभा घेराव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी सरकार से सवाल करेंगे। हम जानना चाहते हैं कि बीजेपी सरकार युवाओं को रोजगार क्यों नहीं दे पा रही है और शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पिछले चार सालों से क्यों रुकी हुई है?" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सभी पेपर लीक हो गए हैं, जिससे सरकार की नाकामी साफ नजर आती है। हिंदवी ने बीजेपी पर यह आरोप भी लगाया कि वह केवल धार्मिक मुद्दों पर बात करती है और बहराइच, संभल जैसे स्थानों पर ही ध्यान देती है, जबकि प्रदेश में बेरोजगारी और अन्य समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।



बीजेपी पर मनीष हिंदवी का तीखा हमला
मनीष हिंदवी ने बरेली में एक अधूरे पुल के गिरने से हुई मौतों का उदाहरण देते हुए कहा, "देश और प्रदेश में अधिकतर पुल अधूरे पड़े हैं और सड़कें भी खस्ता हाल में हैं।" इसके साथ ही, उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन के मुद्दे पर भी बीजेपी की आलोचना की। उनका कहना था, "अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महंगे कपड़े और बड़े-बड़े पोस्टर लगवाना बंद कर दें, तो सरकार को काफी पैसा बच सकता है।"

बीजेपी की नाकामी पर सवाल उठाए
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी हमेशा अपने किए गए कामों का प्रचार करते हैं, लेकिन असल मुद्दों पर कभी बात नहीं करते। हिंदवी ने तानाशाही ताकतों का विरोध करते हुए यह भी कहा कि संविधान की रक्षा के लिए इंडिया गठबंधन का गठन किया गया है, जो संविधान के तहत काम करेगा।

Also Read