गोंडा में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में निकाला मार्च : सरकार से ठोस कदम की मांग

UPT | बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंकते नाराज हिंदू संगठन के लोग।

Dec 14, 2024 18:12

गोंडा जिले के कर्नलगंज में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में  शनिवार को विभिन्न संगठनों ने आक्रोश मार्च निकाला...

Ganda News : गोंडा जिले के कर्नलगंज में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में  शनिवार को विभिन्न संगठनों ने आक्रोश मार्च निकाला। श्रीरामलीला कमेटी और नमो नमो क्रांति फाउंडेशन के नेतृत्व में यह मार्च नगर के बटुक भैरव मंदिर से शुरू हुआ, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए बस स्टॉप तक पहुंचा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिसमें बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों का विरोध करते हुए हिंदू समुदाय के अधिकारों की सुरक्षा की मांग की गई। 

पुतला फूंक नाराजगी व्यक्त की
विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री यूनुस सरकार का पुतला फूंककर अपनी नाराजगी व्यक्त की। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय विशेषकर हिंदू बहन-बेटियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को तत्काल रोका जाए।



भारत सरकार से कार्रवाई की मांग
विभिन्न धार्मिक संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ विरोध दर्ज किया और भारतीय सरकार से अपील की कि बांग्लादेश में क्षतिग्रस्त मठ-मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाए। साथ ही भारतीय संसद से एनआरसी कानून, सिविल ड्रेस कोड और सामान्य संहिता कानून को तत्काल लागू करने की अपील की गई। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इन कानूनों के लागू होने से समाज में समानता और सुरक्षा का माहौल बनेगा।

Also Read