गोंडा एसपी ने किया कर्नलगंज कोतवाली का निरीक्षण : चौकीदारों को किए कंबल वितरित, लोगों को साइबर अपराध से बचने के लिए किया जागरूक

UPT | निरीक्षण करते एसपी

Dec 14, 2024 20:01

गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने शनिवार को करनैलगंज कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने...

Gonda News : गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने शनिवार को करनैलगंज कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने कोतवाली परिसर, भोजनालय कक्ष, थाना कार्यालय, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क सहित सभी शाखाओं का गहनता से निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनका सहानुभूति पूर्वक समाधान करने के निर्देश दिए। इसके अलावा थाना परिसर को साफ-सुथरा रखने के लिए कोतवाल श्रीधर पाठक को सख्त निर्देश दिए। 

एसपी ने निरीक्षण के दौरान किए चौकीदारों को कंबल वितरित 
एसपी ने पुलिस कर्मियों से पिस्टल लोड करवा कर उनके प्रशिक्षण की भी जांच की। इसके साथ ही अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गस्त को तेज करने का निर्देश दिया। एसपी ने करनैलगंज कोतवाली के चौकीदारों से भी मुलाकात की और ठंड से बचाव के लिए उन्हें कंबल वितरित किए। उन्होंने सभी चौकीदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में सूचनाओं को एकत्रित करने और दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने का निर्देश दिया। 

साइबर ठगी के बारे में किया जागरूक 
साइबर सुरक्षा को लेकर एसपी विनीत जायसवाल ने विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। उन्होंने लोगों को साइबर ठगी के बारे में जागरूक किया और बताया कि किसी भी व्यक्ति को नौकरी देने या बीमा पॉलिसी, रुपये डबल करने के नाम पर ठगी की जा रही है। एसपी ने कहा कि यदि इस प्रकार की कोई ठगी हो, तो तुरंत संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराएं। साइबर सेल द्वारा प्रयास किया जाएगा ताकि उनके पैसे वापस किए जा सकें। इस निरीक्षण के दौरान एसपी ने पुलिसकर्मियों और चौकीदारों को अपनी जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभाने और जनता से अच्छे रिश्ते बनाने की सलाह दी है।

Also Read