गोंडा पुलिस की कार्रवाई : मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाशों को दबोचा, चोरी के फोन, तमंचा और कारतूस बरामद

UPT | पुलिस गिरफ्त में आरोपी

Dec 14, 2024 23:12

गोंडा जिले की देहात कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन शातिर बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। इन बदमाशों पर...

Gonda News : गोंडा जिले की देहात कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन शातिर बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। इन बदमाशों पर झपट्टा मारकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपियों के कब्जे से तीन चोरी के मोबाइल फोन, 1120 रुपए नगद, दो लाइटर, एक अवैध तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद किया। 

भगहरबुलंद नहर पुलिया के पास हुई मुठभेड़
पुलिस को सूचना मिली थी कि भगहरबुलंद नहर पुलिया के पास स्थित नारायणपुर कंपोजिट विद्यालय के पास तीन बदमाश चोरी करने की योजना बना रहे हैं। सूचना के बाद एसओजी और देहात कोतवाली पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। जैसे ही आरोपियों को घेराबंदी का एहसास हुआ, उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं, जो आर्थिक लाभ के लिए झपट्टा मारकर चोरी करते हैं। उनके पास रोजगार का कोई साधन नहीं था, इसलिए वे चोरी किए गए सामान को बेचकर अपने परिवार का पेट पालते थे।

गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में भी जुटी पुलिस
गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए गोंडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया और बाद में उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में मेराज, इस्लाम उर्फ सोनू लाल और हैदर अली शामिल हैं। इस्लाम उर्फ सोनू पर नगर कोतवाली में एक और हैदर अली पर गोंडा नगर कोतवाली में चार मुकदमे पहले से दर्ज हैं। देहात कोतवाली के थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह और एसओजी प्रभारी शादाब आलम ने बताया कि आरोपियों से और पूछताछ की जा रही है और जल्द ही उनके गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Also Read