Gonda News : मां बाराही देवी मंदिर में दुकान खाली करने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

UPT | आपस में मारपीट करते लोग।

Nov 21, 2024 20:14

गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र स्थित मां बाराही देवी मंदिर में दुकान खाली करने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ।

Gonda News : गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र स्थित मां बाराही देवी मंदिर में दुकान खाली करने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ। यह विवाद साध्वी रामादेवी और मुन्ना के बीच हुआ था, जिसमें दोनों के समर्थक आपस में भिड़ गए। पूरी घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे से भिड़ गए
विवाद की शुरुआत दुकान खाली करने को लेकर हुई थी, जहां पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई। बाद में विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे से भिड़ गए और जमकर मारपीट की। साध्वी रामादेवी ने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने प्रसाद बेचने आ रहे दुकानदारों को परेशान किया और उनकी दुकानों में घुसकर मिठाई और प्रसाद को फेंक दिया। इस पर जब साध्वी ने विरोध किया, तो दूसरे पक्ष के लोगों ने गाली-गलौज भी की। साध्वी ने यह भी आरोप लगाया कि मंदिर में चल रहे मरम्मत के कार्य का भी विरोध किया गया और यह प्रयास किया गया कि वह मंदिर छोड़ दें, जबकि उन्हें कोर्ट से पूजा करने की अनुमति प्राप्त है।



साध्वी के समर्थकों ने मारपीट शुरू कर दी
वहीं, दूसरे पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया कि साध्वी रामादेवी हमेशा विवाद करती रहती हैं। उनका कहना था कि पहले साध्वी ने दुकान खाली करने के लिए कहा था और जब उन्होंने मना किया, तो साध्वी के समर्थकों ने मारपीट शुरू कर दी। उमरी बेगमगंज थाना अध्यक्ष नरेंद्र राय ने बताया कि दोनों पक्षों से इस विवाद की शिकायत मिली है, लेकिन फिलहाल किसी पक्ष से थाने में तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों द्वारा आईजीआरएस पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Also Read